28 अगस्त को TVS लॉन्च कर सकती है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, मौजूदा iQube से सस्ता; कीमत 1 लाख से कम

TVS जल्द ही भारत में एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है, इसका नाम 'ऑर्बिटर' हो सकता है. ऑर्बिटर को सस्ता और आसान रखने के लिए इसमें साधारण डिजाइन और कम फीचर्स होंगे. इसमें हब-माउंटेड मोटर होने की संभावना है, जो इसे किफायती बनाएगा.

TVS Image Credit: X

TVS Orbiter electric scooter: TVS जल्द ही भारत में एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है, इसका नाम ‘ऑर्बिटर’ हो सकता है. यह लॉन्च 28 अगस्त 2025 को होगा. यह स्कूटर TVS की मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube से सस्ता होगा और कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सबसे किफायती ऑप्शन हो सकता है.

लॉन्च और कीमत

Auto car के मुताबिक TVS ने 28 अगस्त को एक इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने का इनविटेशन भेजा है, लेकिन यह साफ नहीं बताया कि यह कौन सा प्रोडक्ट होगा. फिर भी, खबरों के मुताबिक, यह नया स्कूटर “ऑर्बिटर” हो सकता है. इसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये या उससे कम होने की उम्मीद है. यह स्कूटर iQube से नीचे होगा, यानी यह टीवीएस की इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सबसे सस्ता मॉडल होगा.

फीचर्स और डिजाइन

ऑर्बिटर को सस्ता और आसान रखने के लिए इसमें साधारण डिजाइन और कम फीचर्स होंगे. इसमें हब-माउंटेड मोटर (पहिए में लगी मोटर) होने की संभावना है, जो इसे किफायती बनाएगा. बैटरी भी छोटी होगी, जिससे कीमत कम रखी जा सके. यह स्कूटर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो सस्ता और भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं.

TVS iQube से तुलना

TVS iQube पहले से ही भारत में काफी लोकप्रिय है. यह पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें तीन अलग-अलग बैटरी साइज हैं. iQube की कीमत 1 लाख रुपये से शुरू होती है (2.2kWh बैटरी) और सबसे महंगे 5.1kWh मॉडल की कीमत करीब 2 लाख रुपये है. ऑर्बिटर को iQube से सस्ता रखा जाएगा, ताकि ज्यादा लोग इसे खरीद सकें. इसमें कम फीचर्स और साधारण पार्ट्स होंगे, जिससे लागत कम रहेगी.

लॉन्च की तारीख और और जानकारी

28 अगस्त को TVS इस स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी देगी. कीमत, फीचर्स, बैटरी की रेंज और अन्य डिटेल्स तब सामने आएंगी. अगर आप सस्ता और अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं, तो इस लॉन्च पर नजर रखें. यह स्कूटर टीवीएस की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज को और मजबूत करेगा और आम लोगों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना आसान बनाएगा.

ये भी पढ़े: VIP समेत इन 5 कंपनियों पर Mutual funds फिदा, इस साल जमकर किया निवेश, 2000% तक दिया रिटर्न, देखें पूरी लिस्