पटाखों से बचाना है अपनी कार, तो दिवाली पर जरूर बरतें ये सावधानियां; नहीं होगा बड़ा नुकसान

दिवाली के दौरान पटाखों से आपकी कार को नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में कुछ आसान सावधानियां बरतकर आप अपनी गाड़ी को सुरक्षित रख सकते हैं. सही पार्किंग स्पॉट चुनने से लेकरफायर एक्स्टिंग्विशर साथ रखने तक, ये टिप्स आपकी कार को पटाखों की चिंगारी, धुएं और भीड़भाड़ से बचाने में मदद करेंगे.

कार सेफ्टी Image Credit: ai generated

Diwali Car Safety: दिवाली का त्योहार खुशियां, रोशनी और उल्लास का प्रतीक है. लेकिन इस दौरान बढ़ता ट्रैफिक, पटाखों का शोर और धुआं, तथा अंधेरे में खड़ी गाड़ियों के प्रति लापरवाही कई बार दुर्घटनाओं और नुकसान का कारण बन जाती है. ऐसे में कार मालिकों के लिए कुछ विशेष सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है, ताकि त्योहार की खुशियां किसी अप्रिय घटना की भेंट न चढ़ जाएं. तो चलिए जानते हैं कि अगर आपके पास भी गाड़ी है तो आपको किन सावधानियों का पालन करना चाहिए.

पार्किंग के समय बरतें ये सावधानियां

ड्राइविंग के दौरान रखें ये बातें ध्यान में

कार की अतिरिक्त देखभाल

यह भी पढ़ें: कभी BSE को टक्कर देता था कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज, 117 साल बाद मनाएगा आखिरी दिवाली; 1749 कंपनियां थीं लिस्टेड