विदेशी निवेशकों का भारत पर भरोसा बरकरार, 50 हजार करोड़ से अधिक का करेंगे निवेश; वित्त और बैंकिंग सेक्टर को होगा फायदा
कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हाल के महीनों में विदेशी निवेशकों ने भारत के वित्त और बैंकिंग सेक्टर में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने की योजना बनाई है. उन्होंने बताया कि वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद भारत विदेशी निवेश के लिए एक आकर्षक और सुरक्षित केंद्र बना हुआ है.

FDI: भारत में विदेशी निवेश को लेकर एक बार फिर अच्छी खबर आई है. कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि बीते कुछ महीनो में विदेशी निवेशको ने भारत के वित्त और बैंकिंग सेक्टर में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना बनाई है. वैश्विक आर्थिक चुनौतियो के बावजूद भारत निवेश के लिए एक मजबूत और सेफ डेस्टिनेशन बन कर उभरा है. सरकार का मानना है कि यह भरोसा भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती और नीतिगत स्थिरता को दिखाता है.
निवेश के लिए बन रहा पसंदीदा देश
पीयूष गोयल ने कहा कि आज भारत दुनिया भर के निवेशको के लिए पसंदीदा निवेश डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. कठिन वैश्विक परिस्थितियो के बीच भी विदेशी कंपनिया भारत में निवेश के नए अवसर तलाश रही है. मजबूत अर्थव्यवस्था, ट्रांसपेरेंट पॉलिसी और स्थिर सरकार ने विदेशी निवेशको का भरोसा बढ़ाया है.
वित्त और बैंकिंग सेक्टर में बड़ा निवेश
मंत्री ने बताया कि हाल के महीनों में ही निवेशको ने भारत के वित्त और बैंकिंग क्षेत्र में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की घोषणा की है. यह निवेश देश के वित्तीय तंत्र को और मजबूत बनाएगा तथा रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा. इससे बैंको की कैपिटल स्थिति और क्रेडिट ग्रोथ में सुधार की उम्मीद है.
भारत में FDI का बढ़ता प्लो
सरकारी आंकड़ो के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच भारत में FDI 15 फीसदी बढ़कर 18.62 अरब डॉलर पहुंच गया है. इसी दौरान अमेरिका से आने वाला निवेश लगभग तीन गुना होकर 5.61 अरब डॉलर रहा. यह दिखाता है कि वैश्विक स्तर पर भारत को एक स्थिर और भरोसेमंद बाजार के रूप में देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- H-1B पर US की नई गाइडलाइन: 1 लाख डॉलर की फीस से कौन बचेगा, Indian IT कंपनियों क्या होगा असर?
अर्थव्यवस्था के लिए क्या संकेत
यह बढ़ता विदेशी निवेश भारत की आर्थिक नीतियो में विश्वास का संकेत है. वित्तीय अनुशासन, सुधारो और डिजिटलीकरण ने विदेशी निवेशको के लिए भारत को आकर्षक बनाया है. आने वाले समय में यह निवेश न सिर्फ बैंकिंग सेक्टर को मजबूती देगा बल्कि भारत की आर्थिक विकास दर को भी गति देगा.
Latest Stories

MCX पर मुहूर्त ट्रेडिंग में फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक, गोल्ड फ्यूचर 1.71% और सिल्वर 4.75% टूटे

IRCTC ने इन 4 धार्मिक शहरों की यात्रा के लिए लॉन्च किया 6 दिन का टूर पैकेज, ₹39750 है शुरुआती कीमत, जानें डिटेल्स

H-1B पर US की नई गाइडलाइन: 1 लाख डॉलर की फीस से कौन बचेगा, Indian IT कंपनियों क्या होगा असर?
