₹315 पहुंचा ₹4 का शेयर, 1 साल में 8000% का रिटर्न, वर्क ऑर्डर की लगी झड़ी, रेलवे से मिला है 120 करोड़ का काम

जीएचवी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने पिछले एक साल में लगभग 8000 फीसदी की तेजी दिखाई. दीवाली 2024 में इसका मार्केट कैप 2 करोड़ था, जो अब 2260 करोड़ हो गया. शेयर की कीमत 4.15 रुपये से बढ़कर 310 रुपये पहुंच गई. बड़े ऑर्डर और सिविल इंजीनियरिंग कारोबार ने कंपनी को नई ऊंचाई दी.

Multibagger Stock GHV Infra Projects Image Credit: Canva/ Money9

Multibagger Stock GHV Infra Projects: बाजार में कुछ ही ऐसी कंपनी होती है, जिसके शेयर में ये ताकत है कि कुछ ही दिन में आपके पैसे 8 से 10 गुना तक बढ़ा दे. इन्हीं में से एक कंपनी है GHV Infra Projects. जीएचवी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (GHV Infra Projects) नाम की एक छोटी कंपनी के शेयर ने पिछले साल में 8000 प्रतिशत से ज्यादा की छलांग लगाई है. यह कंपनी पहले Sindu Valley Technologies के नाम से जानी जाती थी.

इसका मार्केट कैप पिछले दीवाली पर सिर्फ 2 करोड़ रुपये था, जो बढ़कर 2260 करोड़ हो गया है. मुहूर्त ट्रेडिंग में इसके शेयर कीमत 315 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि पहले यह 4.15 रुपये था. शेयर में तेजी के पीछे की वजह कंपनी को मिले एक के बाद एक ऑर्डर है.

शेयर का क्या है हाल?

मुहूर्त ट्रडिंग के दौरान इसके शेयरों में 1.15 फीसदी की गिरावट दर्ज किया गया है. इसके बाद इसके शेयर 310 रुपये पर कारोबार करने लगा. सितंबर 2025 में शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 5 रुपये कर दिया गया. साथ ही, 3:2 के अनुपात में बोनस शेयर दिए गए. इससे शेयर की कीमत बढ़ी है. 23 अक्टूबर 2024 में इसके शेयर की कीमत 4.15 रुपये था, जो आज बढ़कर 315 रुपये पर पहुंच गया. यानी 1 साल में इसके शेयर में लगभग 8000 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.

यह भी पढ़ें: 3 साल में 1500 फीसदी तक रिटर्न, बिना कर्ज की अपनी बिजनेस चला रही ये 3 कंपनियां, डेट टू रिशयो है जीरो

एक के बाद एक मिल रहे नए ऑर्डर

सितंबर में जीएचवी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट का ऑर्डर मिला. यह झारखंड में साउथ ईस्टर्न रेलवे का प्रोजेक्ट है. इसकी कीमत 120 करोड़ रुपये है. इसे तीन साल में पूरा करना है.

अगस्त 2025 में वैलोर एस्टेट लिमिटेड से मुंबई के मलाड ईस्ट में पीएपी और पुलिस हाउसिंग प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला. यह 2,000 करोड़ रुपये का है. इसे 60 महीने में पूरा करना है.

अगस्त में ही राना एक्जिम एफजेड-एलएलसी से यूएई में इंडस्ट्रियल और कॉमर्शियल बिल्डिंग बनाने का ऑर्डर मिला. यह रास अल खैमा इकोनॉमिक जोन में है. इसकी कीमत 2,645 करोड़ रुपये है.

कंपनी का कारोबार और मालिकाना

यह कंपनी सिविल इंजीनियरिंग के काम करती है. छोटे निवेशक, जिनके पास 2 लाख रुपये तक के शेयर हैं, कंपनी में सिर्फ 1.36 प्रतिशत हिस्सा रखते हैं. दिसंबर 2024 में कंपनी का नाम बदला गया. जाहिदमोहम्मद एच विजापुरा, जीएचवी इंडिया के प्रमोटर, जेएचवी कॉमर्शियल्स एलएलपी और हुसैना मुसमजी ने कंपनी के ज्यादातर शेयर खरीद लिए. ये लोग साथ में काम कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें