Closing Bell: मुहूर्त ट्रेडिंग में फ्लैट बंद हुए निफ्टी और सेंसेक्स, हरे निशान में सभी सेक्टर्स; हीरो बने ये स्टॉक्स
Muhurat Trading Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क, सेंसेक्स और निफ्टी एक घंटे के विशेष कारोबारी सत्र में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली, जिससे इंडेक्स फ्लैट बंद हुए.

Muhurat Trading Closing Bell: मंगलवार 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली 2025 के अवसर पर स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ ओपन हुआ, लेकिन बढ़ते कारोबार के साथ यह अपनी गति को बरकरार नहीं रख सका. जबकि एशियाई बाजार में तेजी थी. कुल मिलाकर स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली, जिससे इंडेक्स फ्लैट बंद हुए.सेंसेक्स 60 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,800 के ऊपर बंद हुआ.
सेंसेक्स 63 अंक या 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 84,426.34 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25 अंक या 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 25,868.60 पर बंद हुआ.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर सबसे अधिक तेजी सिप्ला, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में रही, जबकि गिरावट कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, मैक्स हेल्थकेयर और एशियन पेंट्स के शेयरों में रही.
सेक्टोरल इंडेक्स
सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए, जिनमें मेटल, मीडिया, पावर, टेलीकॉम और हेल्थ सर्विसेज में 0.5% की वृद्धि हुई. निफ्टी मीडिया (0.56 फीसदी ऊपर), मेटल (0.40 फीसदी ऊपर) और फार्मा (0.34 फीसदी ऊपर) अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए. हालांकि, निफ्टी रियल्टी (0.09 फीसदी नीचे) और पीएसयू बैंक (0.06 फीसदी नीचे) लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.04 फीसदी गिरा, जबकि फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.11 फीसदी बढ़ा.
वॉल्यूम के लिहाज से सबसे ज्यादा एक्टिव शेयर
वोडाफ़ोन आइडिया (19.5 करोड़ शेयर), द साउथ इंडियन बैंक (5.5 करोड़ शेयर) और टाटा गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (4 करोड़ शेयर) एनएसई पर वॉल्यूम के लिहाज से सबसे ज्यादा एक्टिव शेयर रहे.
90 से अधिक शेयरों में अपर सर्किट लगा
एनएसई पर इंट्राडे ट्रेड में वी2 रिटेल, एसएमएल इसुज़ु, मेगासॉफ्ट और पार्श्वनाथ डेवलपर्स समेत 93 शेयरों में अपर सर्किट लगा.
बीएसई पर 15 शेयरों में 15% से अधिक का उछाल
सिलिकॉन रेंटल सॉल्यूशंस, मफतलाल इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान अप्लायंसेज, एसबीएल इंफ्राटेक और त्रिवेणी एंटरप्राइजेज उन 15 शेयरों में शामिल थे, जिनमें बीएसई पर 15 फीसदी से अधिक की तेजी आई.
Latest Stories

मुहूर्त ट्रेडिंग के हीरो रहे 3 स्टॉक, दाम 100 रुपये से भी कम, एक घंटे में 20% तक आया उछाल

₹315 पहुंचा ₹4 का शेयर, 1 साल में 8000% का रिटर्न, वर्क ऑर्डर की लगी झड़ी, रेलवे से मिला है 120 करोड़ का काम

3 साल में 1500 फीसदी तक रिटर्न, बिना कर्ज के बिजनेस चला रही ये 3 कंपनियां, डेट टू रेशियो है जीरो
