New Dzire Vs Amaze Vs Tigor Vs Aura में कौन है बेस्ट, खरीदने से पहले जान लें फीचर्स और कीमत

मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार को लॉन्च कर दिया गया है. लॉन्च होते ही इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. यह मारुति की पहली गाड़ी है जिसे क्रैश-टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसका मुकाबला इस सेगमेंट में होंडा अमेज, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा से होने वाला है.

मारुति सुजुकी डिजायर Image Credit: PTI

मारुति सुजुकी डिजायर को लॉन्च कर दिया गया है. इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है क्योंकि इसमें कई बदलाव देखने को मिले हैं. साथ ही, यह मारुति सुजुकी की पहली गाड़ी है जिसे क्रैश-टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और मात्र 11,000 रुपये में इसे बुक किया जा सकता है. इस डिजायर का मुकाबला इस सेगमेंट में होंडा अमेज, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा से होने वाला है.

New Dzire Vs Amaze Vs Tigor Vs Aura: डिजाइन

अगर मारुति सुजुकी डिजायर की डिजाइन की बात करें तो इसकी लंबाई 3995 मिमी है, जिसमें 1735 मिमी की चौड़ाई और 1525 मिमी की ऊंचाई है. इसकी तुलना में, होंडा अमेज की लंबाई बराबर है, लेकिन 2470 मिमी का लंबा व्हीलबेस होने की वजह से पीछे की सीट पर यात्रियों के लिए अधिक जगह मिलती है.

हालांकि, होंडा अमेज की चौड़ाई डिजायर की तुलना में कम है. इसकी चौड़ाई 1695 मिमी और ऊंचाई 1501 मिमी है. वहीं, टाटा टिगोर की बात करें तो यह डिजायर से थोड़ी छोटी है. इसकी लंबाई 3993 मिमी और ऊंचाई 1532 मिमी है. हुंडई ऑरा की लंबाई डिजायर के बराबर है, जबकि इसकी चौड़ाई 1690 मिमी और ऊंचाई 1520 मिमी है.

New Dzire Vs Amaze Vs Tigor Vs Aura: इंजन

डिजायर में वही 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज इंजन है, जो 80.4 बीएचपी की पावर देता है और यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या एएमटी से जुड़ा है. इसमें सीएनजी का विकल्प भी मिलता है. दूसरी ओर, होंडा अमेज में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर इंजन है, जो 88.5 बीएचपी की पावर देता है और 5-स्पीड मैनुअल से जुड़ा है.

Maruti Suzuki Dzire

वहीं, टाटा टिगोर में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 84.4 बीएचपी की पावर देता है और 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी से जुड़ा है. इसमें भी सीएनजी का विकल्प है. हुंडई ऑरा में 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 81.8 बीएचपी की पावर देता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इसमें भी सीएनजी का विकल्प है.

यह भी पढ़ें: अब एयरपोर्ट पर नही कटेगी जेब, बनेंगे इकोनॉमी जोन ! टेंशन फ्री होगा नाश्ता-खाना

New Dzire Vs Amaze Vs Tigor Vs Aura: फीचर्स

फीचर्स के मामले में ये गाड़ियां लगभग बराबर हैं. हालांकि, नई डिजायर में 360 डिग्री कैमरा और सनरूफ का फीचर मिलता है, जो पहली बार डिजायर में दिया गया है. सभी गाड़ियों में एंड्रॉइड ऑटो और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम हैं.

ट्रांसमिशन के मामले में होंडा और टाटा आगे हैं. होंडा अमेज में सीवीटी ऑटोमैटिक का विकल्प है, जो अन्य सेडान में मिलने वाले एएमटी की तुलना में अधिक स्मूथ है.

New Dzire Vs Amaze Vs Tigor Vs Aura: कीमत

अगर कीमत की बात करें, तो मारुति सुजुकी डिजायर की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.14 लाख रुपये तक जाती है. इस बीच, होंडा अमेज की कीमत 7.19 लाख रुपये से शुरू होकर 9.95 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, टाटा टिगोर इस सेगमेंट में सबसे सस्ती है, जिसकी कीमत 5.99 लाख से 8.39 लाख रुपये तक है. हुंडई ऑरा की कीमत 6.48 लाख रुपये से शुरू होकर 9.04 लाख रुपये तक जाती है.