अब एयरपोर्ट पर नही कटेगी जेब, बनेंगे इकोनॉमी जोन ! टेंशन फ्री होगा नाश्ता-खाना
एयरपोर्ट पर महंगे खाने की चर्चा अक्सर होती रहती है. कई बार हम खाने-पीने की चीजों की महंगी कीमतों की वजह से एयरपोर्ट पर खरीदारी नहीं कर पाते हैं. लेकिन एयरपोर्ट की इस महंगाई से जल्द ही निजात मिलने वाली है, क्योंकि सरकार एयरपोर्ट के लिए इकोनॉमिक जोन की तैयारी कर रही है.
अक्सर देखा जाता है कि जब हम यात्रा करते हैं, तो एयरपोर्ट पर कुछ खरीदने से पहले दो बार अपनी जेब देखनी पड़ती है. एयरपोर्ट पर खाना कई लोगों के लिए बहुत महंगा होता है. ऐसे हालात में खाना मिस न हो , इसके लिए लोग अपना खाना साथ लेकर चलते हैं. लेकिन एयरपोर्ट पर इस महंगाई से जल्द ही राहत मिलने वाली है, और एयरपोर्ट पर खाना सस्ता होने वाला है.
कैसे मिलेगा सस्ता खाना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकार एयरपोर्ट पर एक इकोनॉमी जोन बनाने पर विचार कर रही है, जहां सस्ती कीमतों पर खाने-पीने का सामान मिलेगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि कई दौर की बैठकों के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरपोर्ट पर इकोनॉमी जोन लॉन्च करने की तैयारी की है. अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, एयरपोर्ट फूड आउटलेट्स और संबंधित एजेंसियां इस पर चर्चा करेंगी.
यह भी पढ़ें: 17 साल से Dzire का राज, अब 4th जेनरेशन पर मारुति का दांव, जानें कैसे बनी मिसाल
कैसा होगा इकोनॉमी जोन
इस इकोनॉमी जोन में रेस्टोरेंट की तरह बैठने की व्यवस्था नहीं होगी. यात्रियों को खाना लेने के लिए काउंटर पर जाना होगा, और उन्हें फास्ट फूड टेबल्स पर खाना होगा. साथ ही यहां से खाना खरीदकर ले जाने की सुविधा भी मिलेगी. सूत्रों के अनुसार, यह इकोनॉमी जोन नए बने एयरपोर्ट्स पर देखने को मिलेगा.
एयरपोर्ट पर महंगे खाने की अक्सर होती है चर्चा
एयरपोर्ट के महंगे फूड की चर्चा हमेशा होती रहती है, और यह बदलाव यात्रियों द्वारा लगातार उठाए जा रहे खाने की कीमत पर सवाल के बाद आया है. सितंबर में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने इसको लेकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सवाल उठाया था. उन्होंने लिखा कि उन्हें अभी पता चला है कि कोलकाता एयरपोर्ट पर गर्म पानी और टी बैग से बनी चाय की कीमत 340 रुपये है.
उस रेस्तरां का नाम ‘द कॉफी बीन एंड टी लीफ’ है. उन्होंने आगे लिखा कि कुछ साल पहले चेन्नई एयरपोर्ट पर गर्म पानी और टी बैग की कीमत 80 रुपये थी, और इस बारे में भी उन्होंने ट्वीट किया था.
Latest Stories
शीशा, प्लास्टिक या तांबा? जानें कौन सी बोतल है सबसे सेफ
UP-बिहार में कंपकंपाने वाली ठंड, 6 डिग्री तक गिरेगा पारा, अगले 48 घंटे में 3 राज्यों में बारिश का अलर्ट
बुर्का, मास्क और हेलमेट…बिना चेहरा दिखाए नहीं मिलेंगे जेवर, पटना में सर्राफा व्यापारियों ने लिया एक्शन
