Maruti Suzuki e-Vitara: आ गई भारत में लॉन्चिंग की तारीख! जानें कीमत, फीचर्स, रेंज और बैटरी डिटेल्स

मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara को 3 सितंबर 2025 को भारत में लॉन्च कर सकती है. इस कार में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, दमदार फीचर्स और 426 किमी तक की रेंज का वादा है. e-Vitara भारतीय EV मार्केट में टाटा, हुंडई और MG जैसी कंपनियों को टक्कर देने उतरेगी.

मारुति सुजुकी e-Vitara Image Credit: @suzuki

Maruti Suzuki e-Vitara Launch Date: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 3 सितंबर 2025 के लिए एक इवेंट का इनवाइट भेजा है. उम्मीद की जा रही है कि इस दिन कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e-Vitara को भारत में लॉन्च करेगी. यह मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी. भारत में मारुति की इलेक्ट्रिक कार को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. अब उम्मीद की जा रही है जल्द ही ई-विटारा सड़क पर चलते हुए दिख सकती है.

डिजाइन और एक्सटीरियर

e-Vitara का डिजाइन मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक है. इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, Y-शेप DRLs और फॉग लैंप मिलते हैं. चूंकि यह इलेक्ट्रिक कार है, इसमें पारंपरिक ग्रिल की जगह स्लीक और एयरोडायनामिक लुक दिया गया है. साइड प्रोफाइल में ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और 18-इंच एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स दिखाई देंगे. रियर में थ्री-पीस LED टेल लैंप और ग्लॉस ब्लैक स्ट्रिप इसे और भी प्रीमियम लुक देती है.

इंटीरियर और फीचर्स

कैबिन के अंदर डुअल-स्क्रीन सेटअप है जिसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है. डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) जैसी नई सुविधाएं भी दी गई हैं. सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग्स और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है.

बैटरी, परफॉर्मेंस और रेंज

e-Vitara को अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो बैटरी ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है:

DC फास्ट चार्जिंग से इसे सिर्फ 45 मिनट में 10 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.

क्या होगी कीमत?

चूंकि ईवी को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, इसलिए इसकी कीमत को सटीक नहीं हो सकती है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को मारुति ई-विटारा की कीमत 20 से 25 लाख रुपये (एक्स शोरूम कीमत) के बीच हो सकती है.

कौन-कौन हैं मुकाबले में?

e-Vitara का सीधा मुकाबला भारत में Tata Curvv EV, Hyundai Creta EV और MG ZS EV जैसी इलेक्ट्रिक SUVs से होगा. हालांकि कंपनी ने ई-विटारा के लॉन्च की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी या घोषणा नहीं किया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि 3 सितंबर को इसे लॉन्च किया जा सकता है.

ये भी पढे़ं- Skoda और Volkswagen ने 5 मॉडल किए रिकॉल, सीटबेल्ट की समस्या को बताया वजह; चेक करें लिस्ट