Maruti Suzuki e Vitara का इंतजार खत्म, 17 जनवरी को करेगी डेब्यू
मारुति सुजुकी ई विटारा इलेक्ट्रिक एसयूवी का 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में डेब्यू होगा. एंट्री लेवल में 49 kWh बैटरी पैक, जबकि हाई वेरिएंट में बड़ा 61 kWh सेटअप मिलने की संभावना है. इसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, और आखिरकार यह फाइनली देखने को मिलेगी.

मारुति सुजुकी की e vitara इलेक्ट्रिक एसयूवी का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है. अब कंपनी ने इस पर से पर्दा हटा दिया है, और आगामी 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसका डेब्यू होगा. e vitara को 2024 में इटली के मिलान में पहली बार पेश किया गया था. यह मारुति की ईवीएक्स कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में अनवील किया गया था. जनवरी 2023 में मारुति सुजुकी के अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि यह कॉन्सेप्ट मॉडल ‘eVX’ के समान दिखाई देगा.
फीचर्स
मारुति सुजुकी ई विटारा में केबिन को डुअल-टोन ब्लैक और टैन थीम में डिजाइन किया गया है, जिसमें निचले हिस्से को ब्लैक में फिनिश दिया गया है. इसमें टचस्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट पैनल को शामिल करते हुए एक फ्री-स्टैंडिंग सिंगल-पीस पैनल है, जबकि सेंट्रल कंसोल पर फिजिकल बटन दिए गए हैं. अन्य हाइलाइट्स में फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, गियर सिलेक्टर के लिए रोटरी नॉब, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा व्यू और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल हैं. टेक्नोलॉजी और फीचर्स की अधिक जानकारी लॉन्च के समय साझा की जाएगी.
चार्जिंग के लिए बड़ी पहल
मारुति सुजुकी केवल इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च नहीं कर रही है, बल्कि देशभर में ईवी के लिए एक मजबूत चार्जिंग इकोसिस्टम बनाने की तैयारी कर रही है. मारुति सुजुकी के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा, “ईवी को अपनाने में एक बड़ी समस्या सुलभ चार्जिंग की कमी है. इसे सुलझाने के लिए, हम ई विटारा के साथ एक रिलायबल और कंप्रिहेंसिव ईवी इकोसिस्टम शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
इसमें होम चार्जिंग सॉल्यूशन के साथ-साथ मारुति सुजुकी डीलरशिप और सर्विस टचपॉइंट पर उपलब्ध फास्ट चार्जर्स का एक नेशनवाइड नेटवर्क शामिल होगा. बनर्जी ने कहा, “हमारा लक्ष्य ईवी को कस्टमर्स के लिए एक्सेसबल, सुविधाजनक और आकर्षक बनाना है, और ई विटारा के साथ हमने यही हासिल करने का प्रयास किया है.”
यह भी पढ़े: फर्जी OYO होटल्स चलाने वालों के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 से ज्यादा होटल सील
बैटरी पैक
कंपनी ने अभी तक भारत में आने वाली ई विटारा के बैटरी पैक के बारे में जानकारी नहीं दी है. हालांकि, वैश्विक मॉडल के आधार पर उम्मीद है कि ई विटारा दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आएगी. एंट्री लेवल में 49 kWh बैटरी पैक, जबकि हाई वेरिएंट में बेहतर रेंज और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) वाला बड़ा 61 kWh सेटअप मिलने की संभावना है.
Latest Stories

कार में हैडरेस्ट क्यों है जरूरी? सुरक्षा के इन फायदों को न करें नजरअंदाज

Bajaj Chetak 3001 या TVS Orbiter, कौन सा EV स्कूटर है ज्यादा किफायती; किसके फीचर्स दमदार

TVS Jupiter 110 का स्टारडस्ट ब्लैक एडिशन देश में हुआ लॉन्च; जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
