बारिश के मौसम में कार को रखना चाहते हैं सूखी और साफ? ऐसे करें देखभाल, सीलन और बदबू की नहीं होगी टेंशन
मानसून में कार की देखभाल बेहद जरूरी है क्योंकि नमी और सीलन कार की खूबसूरती और परफॉर्मेंस दोनों को खराब कर सकती है. बारिश के पानी से कार में बदबू, फफूंदी और इलेक्ट्रिकल खराबी तक हो सकती है. ऐसे में जरूरी है कि पानी घुसने के रास्तों को बंद किया जाए, कार को धूप में सुखाया जाए और जरूरत पड़ने पर वर्कशॉप की मदद ली जाए.
Car Care Monsoon Tips: मानसून का मौसम अपने साथ ठंडी हवाएं और राहत लेकर आता है, लेकिन यह कार मालिकों के लिए कई तरह की परेशानियां भी लेकर आता है. बारिश के पानी के कारण कार के अंदर घुसी नमी और सीलन न सिर्फ कार की सुंदरता को खराब करती है, बल्कि इससे कार की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. अगर इस पर ध्यान न दिया जाए, तो यह समस्या बदबू, फफूंदी के जमाव और यहां तक कि इलेक्ट्रिकल खराबी का कारण भी बन सकती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप इस समस्या का कैसे निदान कर सकते हैं.
पानी के प्रवेश के रास्ते की पहचान करें और उसे बंद करें
सबसे पहला और सबसे जरूरी कदम यह है कि पानी कार में कहां से घुस रहा है, इसकी पहचान की जाए. आमतौर पर पानी घुसने के ये कॉमन प्वाइंट होते हैं:
- दरवाजों की रबर बीडिंग
- विंडो शीट की सील
- AC की ड्रेन पाइप
- डिकी का रबर
- सनरूफ की ड्रेनेज पाइप
इन सभी प्वाइंट की अच्छे से जांच करें. अगर कोई रबर टूटी या खराब दिखे, तो उसे तुरंत बदलवाएं. छोटी सी मरम्मत भविष्य की बड़ी परेशानियों से बचा सकती है.
कार के अंदर के हिस्से को पूरी तरह सुखाएं
पानी के रास्ते को बंद करने के बाद, अब अंदर के जमे हुए पानी और नमी को सुखाने का समय है.
- फ्लोर मैट निकालें: सबसे पहले कार के सभी फ्लोर मैट बाहर निकाल लें. अगर आपने कपड़े वाले मैट्स का इस्तेमाल किया है, तो उन्हें अलग से धोकर और सुखाकर ही वापस लगाएं.
- धूप में पार्क करें: कार को खुली और तेज धूप में पार्क करें. सभी दरवाजे और खिड़कियां खोल दें. इससे कार के अंदर हवा का फ्लो बढ़ेगा और नमी जल्दी सूखेगी.
- वर्कशॉप की मदद लें: अगर कार का कार्पेट और उसके नीचे की फोम बहुत ज्यादा गीली हो गई है, तो इसे घर पर सुखाना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में किसी अच्छे वर्कशॉप पर जाकर कार्पेट को निकलवाकर पूरी तरह सुखवाना सबसे बेहतर विकल्प है.
ये हैं घरेलू उपाय
अगर वर्कशॉप जाना संभव नहीं है, तो कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी नमी को कम किया जा सकता है.
- वैक्यूम क्लीनर/ब्लोअर: एक पोर्टेबल वैक्यूम क्लीनर या ब्लोअर की मदद से कार के फर्श और कोनों में फंसी नमी को बाहर निकाला जा सकता है.
- हेयर ड्रायर या रूम हीटर: हेयर ड्रायर या रूम हीटर को ‘ब्लो’ मोड पर चलाकर गीले एरिया पर हल्की हवा दें. हालांकि इन्हें बहुत पास या एक ही जगह पर ज्यादा देर न रखें, नहीं तो कार के प्लास्टिक पार्ट्स या वायरिंग को नुकसान पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें: रेयर अर्थ मैगनेट की कमी ने बदला टू व्हीलर इलेक्ट्रिक मार्केट का समीकरण, Ola इलेक्ट्रिक पिछड़ी; Ather-TVS ने मारी बाजी
बदबू को कैसे हटाएं
कार सूख जाने के बाद भी अगर बदबू बनी हुई है, तो इन उपायों को आजमाएं.
- बेकिंग सोडा: कार के कार्पेट पर हल्का बेकिंग सोडा छिड़कें और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें. फिर इसे वैक्यूम क्लीनर से साफ कर लें. बेकिंग सोडा बदबू को नेचुरल तरीके से सोख लेता है.
- AC का इस्तेमाल: कार की AC को ‘हीटर’ मोड पर और ‘री-सर्कुलेशन’ मोड off करके कुछ देर चलाएं. इससे कार के अंदर की बची-खुची नमी भी पूरी तरह सूख जाएगी.