बारिश के मौसम में कार को रखना चाहते हैं सूखी और साफ? ऐसे करें देखभाल, सीलन और बदबू की नहीं होगी टेंशन

मानसून में कार की देखभाल बेहद जरूरी है क्योंकि नमी और सीलन कार की खूबसूरती और परफॉर्मेंस दोनों को खराब कर सकती है. बारिश के पानी से कार में बदबू, फफूंदी और इलेक्ट्रिकल खराबी तक हो सकती है. ऐसे में जरूरी है कि पानी घुसने के रास्तों को बंद किया जाए, कार को धूप में सुखाया जाए और जरूरत पड़ने पर वर्कशॉप की मदद ली जाए.

कार देखभाल मानसून टिप्स Image Credit: AI/canva

Car Care Monsoon Tips: मानसून का मौसम अपने साथ ठंडी हवाएं और राहत लेकर आता है, लेकिन यह कार मालिकों के लिए कई तरह की परेशानियां भी लेकर आता है. बारिश के पानी के कारण कार के अंदर घुसी नमी और सीलन न सिर्फ कार की सुंदरता को खराब करती है, बल्कि इससे कार की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. अगर इस पर ध्यान न दिया जाए, तो यह समस्या बदबू, फफूंदी के जमाव और यहां तक कि इलेक्ट्रिकल खराबी का कारण भी बन सकती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप इस समस्या का कैसे निदान कर सकते हैं.

पानी के प्रवेश के रास्ते की पहचान करें और उसे बंद करें

सबसे पहला और सबसे जरूरी कदम यह है कि पानी कार में कहां से घुस रहा है, इसकी पहचान की जाए. आमतौर पर पानी घुसने के ये कॉमन प्वाइंट होते हैं:

इन सभी प्वाइंट की अच्छे से जांच करें. अगर कोई रबर टूटी या खराब दिखे, तो उसे तुरंत बदलवाएं. छोटी सी मरम्मत भविष्य की बड़ी परेशानियों से बचा सकती है.

कार के अंदर के हिस्से को पूरी तरह सुखाएं

पानी के रास्ते को बंद करने के बाद, अब अंदर के जमे हुए पानी और नमी को सुखाने का समय है.

ये हैं घरेलू उपाय

अगर वर्कशॉप जाना संभव नहीं है, तो कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी नमी को कम किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: रेयर अर्थ मैगनेट की कमी ने बदला टू व्हीलर इलेक्ट्रिक मार्केट का समीकरण, Ola इलेक्ट्रिक पिछड़ी; Ather-TVS ने मारी बाजी

बदबू को कैसे हटाएं

कार सूख जाने के बाद भी अगर बदबू बनी हुई है, तो इन उपायों को आजमाएं.

Latest Stories