रेयर अर्थ मैगनेट की कमी ने बदला टू व्हीलर इलेक्ट्रिक मार्केट का समीकरण, Ola इलेक्ट्रिक पिछड़ी; Ather-TVS ने मारी बाजी

रेयर अर्थ मैगनेट की कमी से अगस्त में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट का समीकरण बदल गया है. TVS मोटर 24.8 फीसदी हिस्सेदारी के साथ नंबर वन पर रही, जबकि एथर एनर्जी 17.9फीसदी शेयर लेकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई और Ola इलेक्ट्रिक 17.3फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर रही.

Ola इलेक्ट्रिक 17.3फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर रही. Image Credit:

Electric Two-Wheeler Market: रेयर अर्थ मैगनेट की कमी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोडक्शन को बुरी तरह प्रभावित किया है. इसका असर टू व्हीलर मार्केट की रैंकिंग पर साफ दिखा. अगस्त के पहले 27 दिनों के आंकड़ों के अनुसार TVS मोटर ने 24.8 फीसदी मार्केट शेयर के साथ पहला स्थान बरकरार रखा. वहीं मई में पब्लिक हुई एथर एनर्जी ने 17.9 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर Ola इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ दिया. Ola ने 17.3 फीसदी हिस्सेदारी के साथ तीसरा स्थान पाया.

एथर एनर्जी की मजबूत बढ़त

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एथर एनर्जी ने इस साल पब्लिक होने के बाद बाजार में आक्रामक रणनीति अपनाई है. अगस्त में कंपनी ने Ola इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. कंपनी का मार्केट शेयर 17.9 फीसदी रहा जबकि Ola को 17.3 फीसदी पर संतोष करना पड़ा. यह एथर के लिए बड़ी उपलब्धि है.

Ola इलेक्ट्रिक की चुनौतियां

Ola इलेक्ट्रिक हाल के दिनों में कई समस्याओं से जूझ रही है. बिक्री के आंकड़ों में गड़बड़ी, गाड़ियों की क्वालिटी पर सवाल और कई आउटलेट्स पर ट्रेड सर्टिफिकेट न होने जैसी दिक्कतें सामने आई हैं. कंपनी ने जून तिमाही में 428 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया. हालांकि प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव योजना के तहत मंजूरी मिलने से कंपनी को लागत और मार्जिन सुधार में मदद मिलेगी.

बजाज और हीरो की स्थिति

रेयर अर्थ मैगनेट की सप्लाई में कमी के चलते बजाज ऑटो की बिक्री पर गहरा असर पड़ा. कंपनी ने 8940 वाहन बेचे और 11.3 फीसदी हिस्सेदारी के साथ पांचवे स्थान पर खिसक गई. हीरो मोटोकॉर्प ने 13.4 फीसदी हिस्सेदारी के साथ चौथा स्थान हासिल कर लिया. हालांकि कई जानकारों का मानना है कि सप्लाई चेन स्थिर होने के बाद बजाज अपनी पुरानी स्थिति में लौट सकती है.

ये भी पढ़ें- नई ई-विटारा देर से होगी लॉन्च, कंपनी सबसे पहले करेगी ये काम; जानें- टाइमलाइन

TVS मोटर की मजबूती

TVS मोटर ने लगातार बिक्री और डिलीवरी में सुधार करते हुए अपनी लीड बरकरार रखी. अगस्त के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का मार्केट शेयर 24.8 फीसदी रहा. यदि सप्लाई की समस्या पूरी तरह हल हो जाती है तो आने वाले महीनों में कंपटीशन और कड़ी हो सकती है.