Bajaj Chetak 52 साल पुराना, जानें कैसे पड़ा नाम और कैसा होगा नया EV अवतार

20 दिसंबर को बजाज चेतक की नई जेनरेशन लॉन्च होने वाला है. लेकिन इसका इतिहास बहुत पुराना है. भारतीय सड़कों पर ये 1972 से दौड़ रही है, लेकिन 2005 में ऐसा भी वक्त आया जब इसे बंद कर दिया गया था. फिर 2020 से नए तेवर में देख रहे हैं.

बजाज चेतक Image Credit: money9live.com

भारतीय ईवी बाजार में 20 दिसंबर को नई पीढ़ी का बजाज चेतक लॉन्च होने वाला है. लंबे समय से इसे लेकर चर्चा हो रही थी. बजाज ने 2020 में पहली बार चेतक ईवी को पेश किया था. 2020 के बाद से यह सबसे बड़ा बदलाव होगा. लेकिन आज हम जिस चेतक को देखते हैं, उसका इतिहास बहुत पुराना है. कभी भारतीय सड़कों की यह शान हुआ करता था. 2005 में कंपनी ने चेतक बनाना बंद कर दिया था, लेकिन बजाज के अध्यक्ष राहुल बजाज ने 14 साल बाद 2019 में इसकी वापसी का ऐलान किया. इस ऐलान के बाद आखिरकार 2020 में इसकी वापसी हो गई.

कब हुई थी शुरुआत

चेतक का नाम महाराणा प्रताप के घोड़े पर रखा गया था. बजाज चेतक भारतीय सड़कों पर 1972 में दौड़ना शुरू हुई थी. उसी साल 1000 यूनिट बाजार में उतारी गईं. तब इसकी कीमत 8-10 हजार रुपये होती थी. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके लिए 20 महीने का वेटिंग पीरियड होता था.

एक दौर ऐसा भी आया जब इसके लिए 10 साल तक लोगों को इंतजार करना पड़ा, इतना लंबा वेटिंग टाइम था. फिर आया साल 1977. इस साल कंपनी ने बड़ा आंकड़ा छुआ और 1 लाख यूनिट बेचीं. इसकी कीमत की शुरुआत 8-10 हजार रुपये से हुई थी, लेकिन साल 2002 तक यह करीब 27 हजार रुपये पहुंच गई. 2005 तक यह लगभग 31 हजार रुपये हो गई थी.

यह भी पढ़ें: कल खुलेंगे 3,432.11 करोड़ के 3 IPO, सबसे ज्यादा GMP इसका, जान लें सबकी डिटेल

नई चेतक में क्या होगा बदलाव

माना जा रहा है कि नई पीढ़ी के बजाज चेतक में नया चेसिस देखने को मिल सकता है. चेसिस बदलने का मकसद इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए और सरल बनाना है. अभी जो चेतक आती है, उसमें अंडरसीट स्टोरेज काफी कम है. आने वाले चेतक में इसमें थोड़ा बदलाव हो सकता है. अभी जो बजाज चेतक आती है, उसमें दो बैटरी विकल्प हैं—2.88 kWh और 3.2 kWh. नई पीढ़ी में अपडेटेड बैटरी होने की चर्चा है, जो 123 किमी और 137 किमी रेंज दे सकती है. नई पीढ़ी वाली चेतक की कीमत 96,000 रुपये से 1.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की संभावना है.

Latest Stories

सितंबर में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार विनफास्ट VF7 और VF6… फीचर्स, रेंज और कीमत समेत इन बातों पर डालें नजर

BYD Yangwang U9 ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनी दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार; जानें कितना है टॉप स्पीड

बारिश के मौसम में कार को रखना चाहते हैं सूखी और साफ? ऐसे करें देखभाल, सीलन और बदबू की नहीं होगी टेंशन

रेयर अर्थ मैगनेट की कमी ने बदला टू व्हीलर इलेक्ट्रिक मार्केट का समीकरण, Ola इलेक्ट्रिक पिछड़ी; Ather-TVS ने मारी बाजी

नई ई-विटारा देर से होगी लॉन्च, कंपनी सबसे पहले करेगी ये काम; जानें- टाइमलाइन

कार की लाइफ घटा सकती हैं आपकी ये आदतें, सुबह-सवेरे कार स्टार्ट करते समय न करें ये गलतियां; हो सकता है भारी नुकसान!