Royal Enfield और BMW की उड़ जाएगी नींद… Moto Morini ने लॉन्च की ये धांसू बाइक, देखें फीचर्स

Moto Morini ने ऑलट्रहाइक 450 को लॉन्च कर दिया है.मोटो मोरिनी एक इटैलियन कंपनी है. भारत में यह पहले से दो बाइक बेचती है. पहला एक्स-केप और दूसरा सिएममेजो, दोनों 650cc की हैं. अब कंपनी ने छोटी और हल्की बाइक की डिमांड को देखते हुए ऑलट्रहाइक 450 लॉन्च की है.

Moto Morini ने लॉन्च की ये धांसू बाइक Image Credit: Money 9 Live

Moto Morini Alltrihike 450: Moto Morini ने हिमालयन 450 को टक्कर देने वाली नई बाइक लॉन्च की है. इसका नाम मोटो मोरिनी ऑलट्रहाइक 450 है. यह 450cc की एडवेंचर बाइक है. यह रॉयल एनफील्ड हिमालयन और BMW Motorrad जैसी बाइकों से मुकाबला करेगी. आइए, इस नए बाइक के बारे में विस्तार से जानते है.

मोटो मोरिनी एक इटैलियन कंपनी है. भारत में यह पहले से दो बाइक बेचती है. पहला एक्स-केप और दूसरा सिएममेजो, दोनों 650cc की हैं. अब कंपनी ने छोटी और हल्की बाइक की डिमांड को देखते हुए ऑलट्रहाइक 450 लॉन्च की है. इसे पिछले साल EICMA शो में दिखाया गया था और अब इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. डिलिवरी सितंबर से शुरू होगी.

ऑलट्रहाइक 450 की खासियत (Features of Alltrihike 450)

यह बाइक मजबूत स्टील फ्रेम पर बनी है. इसमें आगे की तरफ पूरी तरह से एडजस्ट होने वाला USD फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन है. बाइक में 21 इंच का आगे और 18 इंच का पीछे का पहिया है. यह स्पोक व्हील्स के साथ आता है. दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और LED लाइट्स हैं. इसका वजन 190 किलो है.

सस्पेंशन की बात करें तो सामने 208mm और पीछे 190mm का ट्रैवल मिलता है. सीट की ऊंचाई 840mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 215mm है. यह इसे ऊबड़-खाबड़ रास्तों के लिए अच्छा बनाता है. इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल ABS, नेविगेशन, चार्जिंग पोर्ट और एडजस्ट होने वाली विंडशील्ड जैसी खूबियां हैं.

इंजन और पावर (Engine and Power)

ऑलट्रहाइक 450 में 450cc का लिक्विड-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन है. यह इंजन 44 हॉर्सपावर और 42 न्यूटन-मीटर टॉर्क देता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है. यह पावर इसे रॉयल एनफील्ड हिमालयन, सीएफमोटो 450, और KTM 390 एडवेंचर R जैसी बाइकों के बराबर लाता है. यह बीएमडब्ल्यू F 450 GS को भी टक्कर दे सकती है.

क्या यह भारत में आएगी?

मोटो मोरिनी भारत में पहले से दो बाइक बेच रही है, इसलिए ऑलट्रहाइक 450 के भारत आने की पूरी उम्मीद है. खासकर अब जब सीएफमोटो भी भारत में वापसी कर रहा है, तो यह बाइक ग्राहकों को एक और शानदार ऑप्शन देगी. यह बाइक उन लोगों के लिए है, जो रोमांचक राइडिंग और लंबी यात्रा चाहते हैं.

ये भी पढ़े: कम्युनिस्ट देश वियतनाम से Vinfast का सरप्राइज, भारत में एंट्री से TATA-Mahindra के लिए कितना बड़ा खतरा