टाटा की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी बनी लोगों की पहली पसंद, FY25 में जमकर हुई खरीदारी
वित्तीय वर्ष FY25 में भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में जबरदस्त बिक्री देखी गई. टाटा पंच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजार में धूम मचाई और इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनी. मारुति सुजुकी ब्रेजा और फ्रॉन्क्स ने भी अच्छी बिक्री दर्ज की. टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू ने इस साल प्रतिस्पर्धा का सामना किया, जहां वेन्यू की बिक्री में गिरावट आई.
Best Selling Compact SUV: भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि पिछले वित्तीय वर्ष (FY) में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी एसयूवी रही. टाटा से लेकर महिंद्रा और हुंडई से लेकर किआ तक, हर बड़ी कंपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी बेच रही है. इन्हें चलाना आसान होता है, ये हाईवे पर अच्छा प्रदर्शन करती हैं, इनकी स्टांस प्रभावशाली होती है और इन्हें शहर में कहीं भी पार्क किया जा सकता है. यहां हम आपको बताएंगे कि वित्तीय वर्ष FY25 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कॉम्पैक्ट एसयूवी कौन-सी रहीं.
टाटा पंच
टाटा मोटर्स की पंच एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो पेट्रोल, सीएनजी और ईवी वेरिएंट्स में उपलब्ध है. टाटा ने पिछले वित्तीय वर्ष में 1,96,572 यूनिट्स बेचीं. हालांकि यह सेगमेंट में एक अपेक्षाकृत नया प्रॉडक्ट है, जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था. टाटा पंच FY25 में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली वाहन रही.
मारुति सुजुकी ब्रेजा
पंच के बाद मारुति सुजुकी ब्रेजा का नाम आता है, जो एक पुराना और भरोसेमंद मॉडल है तथा समय-समय पर अपडेट होता रहा है. FY25 के दौरान, मारुति सुजुकी ने ब्रेजा की कुल 1,89,163 यूनिट्स बेचीं. पिछले वर्ष के मुकाबले, जब 1,69,897 यूनिट्स बिकी थीं, इस बार बिक्री में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स
Baleno के प्लेटफॉर्म पर आधारित Fronx एक नया कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. FY25 में इस एसयूवी की 1,66,216 यूनिट्स बेची गईं. इसका स्पोर्टी लुक और कॉम्पैक्ट आकार इसे युवा खरीदारों के बीच लोकप्रिय बना रहा है.
यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की 2025 Hunter 350, आज से मिलेगा बुक करने का मौका; जानें क्या है कीमत
टाटा नेक्सन
इस सूची में टाटा का एक और वाहन नेक्सन शामिल है. टाटा नेक्सन कंपनी के लिए बेहद सफल रहा है. यह पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स में उपलब्ध है. टाटा नेक्सन 100 वेरिएंट्स में आता है, जो लगभग हर प्रकार के खरीदार की जरूरत को पूरा करता है. FY25 में नेक्सन की 1,63,088 यूनिट्स बिकीं, हालांकि इसकी बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.
हुंडई वेन्यू
सूची में पांचवां स्थान हुंडई वेन्यू को मिला है, जो हुंडई का एक महत्वपूर्ण प्रॉडक्ट है. शुरूआत में इसने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन बाद में बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण बिक्री प्रभावित हुई. FY25 में हुंडई ने वेन्यू की 1,19,113 यूनिट्स बेचीं, जो FY24 की 1,28,897 यूनिट्स की तुलना में 8 प्रतिशत कम है.