रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की 2025 Hunter 350, आज से मिलेगा बुक करने का मौका; जानें क्या है कीमत
रॉयल एनफील्ड ने 26 अप्रैल 2025 को अपनी लोकप्रिय बाइक Hunter 350 का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है. 2025 Hunter 350 में स्लिप असिस्ट क्लच, बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस, नया सस्पेंशन सिस्टम और एडवांस फीचर्स जैसे LED हेडलैंप व डिजिटल ट्रिपर पॉड शामिल हैं. बाइक तीन नए कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी. आज से सभी डीलरशिप और ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध है.

Royal Enfield Hunter 350 2025: रॉयल एनफील्ड ने अपने ग्राहकों को एक और तोहफा दिया है. कंपनी ने 26 अप्रैल 2025 को अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल Hunter 350 का 2025 वर्जन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस नए मॉडल को मुंबई और दिल्ली में आयोजित अपने पहले ‘HunterHood’ स्ट्रीट कल्चर फेस्टिवल में लॉन्च किया है. 2025 Hunter 350 में कई नए अपग्रेड्स और फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे पिछले मॉडल्स से बेहतर बनाते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या है इसकी खासियत और अपग्रेडेड वर्जन की कीमत.
कलर ऑप्शंस
2025 Hunter 350 तीन नए आकर्षक कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, जिसमें रियो व्हाइट, टोक्यो ब्लैक और लंदन रेड शामिल हैं. इनके अलावा, फैक्ट्री ब्लैक, डैपर ग्रे और रेबेल ब्लू जैसे कलर ऑप्शंस भी मौजूद हैं.

क्या हैं प्रमुख बदलाव
नए मॉडल में कई महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी अपडेट्स किए गए हैं. कंपनी के अनुसार, पहली बार 350cc मॉडल में स्लिप असिस्ट क्लच मिलेगा. यह फीचर गियर शिफ्टिंग को आसान बनाता है और राइडिंग कम्फर्ट को बढ़ाता है. साथ ही बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है.
कंपनी ने खराब सड़कों पर भी बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए ग्राउंड क्लीयरेंस को बढ़ाया है. साथ ही राइड क्वालिटी को सुधारने के लिए सस्पेंशन सिस्टम को अपग्रेड किया गया है. कंपनी ने इस अपग्रेडेड मोटरसाइकिल में राइडर के लिए सीट कम्फर्ट और हैंडलिंग को भी बेहतर बनाया है.

महत्वपूर्ण फीचर्स
रॉयल एनफील्ड ने रात में बेहतर विजिबिलिटी के लिए LED हेडलैंप दिया है. बेहतर नेविगेशन के लिए डिजिटल डिस्प्ले ट्रिपर पॉड दिया गया है. साथ ही मोबाइल चार्ज करने के लिए टाइप-सी USB चार्जिंग पोर्ट भी उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: कार खरीदने से पहले देख लें 8 सेफ्टी फीचर्स, एक्सिडेंट के बाद भी मिलेगी सुरक्षा; नहीं होगा भारी नुकसान
कितनी है कीमत
2025 Hunter फैक्ट्री ब्लैक की कीमत 1,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम चेन्नई) है, जबकि डैपर (रियो व्हाइट और डैपर ग्रे) और रेबेल (टोक्यो ब्लैक, लंदन रेड और रेबेल ब्लू) की कीमत क्रमशः 1,76,750 रुपये और 1,81,750 रुपये (दोनों एक्स-शोरूम चेन्नई) है. 2025 Hunter 350 आज से सभी रॉयल एनफील्ड डीलरशिप और royalenfield.com पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है.
Latest Stories

टाटा की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी बनी लोगों की पहली पसंद, FY25 में जमकर हुई खरीदारी

कार खरीदने से पहले देख लें 8 सेफ्टी फीचर्स, एक्सिडेंट के बाद भी मिलेगी सुरक्षा; नहीं होगा भारी नुकसान

एलन मस्क की साइबर ट्रक ने भारत में दी दस्तक, सूरत की सड़कों पर भर रही रफ्तार
