टोयोटा RAV4 का नया अवतार, अब नो मोर पेट्रोल, सिर्फ हाइब्रिड और PHEV का मिलेगा ऑप्शन

टोयोटा ने 2026 RAV4 को पेश किया है, जो अब पूरी तरह हाइब्रिड (HEV) और प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें 320 HP की पावर, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, और टोयोटा की नई हैमरहेड डिजाइन दी गई है. DC फास्ट चार्जिंग, डिजिटल कॉकपिट और अपग्रेडेड ड्राइवर असिस्टेंस जैसे फीचर्स इसे खास बनाते हैं.

टोयोटा RAV4 Image Credit: toyota.com

Toyota RAV4: टोयोटा ने आखिरकार 2026 RAV4 से पर्दा हटा दिया है. यह नया मॉडल पूरी तरह से इलेक्ट्रिफाइड भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहा है. जहां पुराने पेट्रोल वेरिएंट को अलविदा कह दिया गया है, वहीं नई RAV4 अब सिर्फ हाइब्रिड (HEV) और प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) ऑप्शन में उपलब्ध होगी. इसके साथ ही, टोयोटा ने इसमें नया “हैमरहेड” डिजाइन फिलॉसफी, 320 HP की जबरदस्त पावर और एडवांस्ड टेक फीचर्स दिए हैं, जो इसे अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे खड़ा करते हैं.

हालांकि, भारतीय ग्राहकों के लिए बड़ा सवाल यह है कि क्या यह नया SUV जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देगा? फिलहाल, टोयोटा ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन अगर यह कार भारत आती है, तो यह प्रीमियम हाइब्रिड SUV सेगमेंट में नया बेंचमार्क सेट कर सकती है. तो चलिए आपको बताते हैं 2026 टोयोटा RAV4 की अहम फीचर्स.

पावरट्रेन और परफॉर्मेंस

डिजाइन और एक्सटीरियर

2026 RAV4 को टोयोटा की “हैमरहेड” डिजाइन फिलॉसफी पर तैयार किया गया है, जिसमें नए C-शेप्ड LED हेडलाइट्स, मस्कुलर हुड और फुल-विड्थ ब्लैक लाइटबार वाले टेल लैंप्स दिए गए हैं. इसके अलावा, RAV4 का लेटरिंग और एग्रेसिव स्टाइल इसे पहले से ज्यादा आकर्षक बनाता है.

इंटीरियर और टेक्नोलॉजी

इंटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं:

ट्रिम्स और कीमत

टोयोटा का दावा है कि 2026 RAV4 कोर, स्पोर्ट, रग्ड, वुडलैंड और स्पोर्ट-थीम वाले GR स्पोर्ट (परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड) ट्रिम में उपलब्ध होगी. RAV4 की कीमतों की घोषणा अभी नहीं की गई है और ब्रांड ने भारत में इसके लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. इसकी कीमत 34,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 29 लाख रुपये) के आसपास होने की संभावना है.