21 जनवरी को होगा Auto9 Awards का आगाज, कार, बाइक, EV और इनोवेशन को मिलेगा सम्मान; जानें डिटेल्स

TV9 नेटवर्क अपने खास मंच Auto9 Awards के जरिए भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में उत्कृष्ट प्रदर्शन, नवाचार और नेतृत्व को सम्मानित करने जा रहा है. 40 कैटेगरीज, कड़े जूरी टेस्ट और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया के साथ यह अवॉर्ड्स भारत के मोबिलिटी इकोसिस्टम के लिए नया मानक स्थापित करने का दावा करता है.

टीवी9 ऑटो9 अवॉर्ड्स Image Credit: @Tv9

Auto9 Awards: TV9 नेटवर्क भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में बेहतरीन काम, नवाचार और नेतृत्व को सम्मानित करने के लिए अपने खास मंच Auto9 Awards का आयोजन करने जा रहा है. यह अवॉर्ड्स भारत के तेजी से बदलते मोबिलिटी इकोसिस्टम में अहम योगदान देने वाले प्रोडक्ट्स, आइडियाज, इनोवेशन और शख्सियतों को पहचान देने के लिए शुरू किया गया है.

40 अलग-अलग कैटेगरीज

Auto9 Awards में इस साल कुल 40 अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कार दिए जाएंगे. इन कैटेगरी को पांच प्रमुख स्तंभों में बांटा गया है- प्रोडक्ट्स (कार्स और बाइक्स), मीडिया और कम्युनिकेशन, नेशनल इम्पैक्ट और लीडरशिप, बिजनेस, स्केल और इकोसिस्टम, तथा EV और इनोवेशन. इन सभी कैटेगरीज के जरिए ऑटो इंडस्ट्री के हर अहम पहलू को कवर करने की कोशिश की गई है.

किस आधार पर दिए जाएंगे अवॉर्ड्स?

Auto9 Awards की सबसे बड़ी खासियत इसका संरचित, पारदर्शी और मेरिट-आधारित मूल्यांकन सिस्टम है. यहां विजेताओं का चयन लोकप्रियता या धारणा के आधार पर नहीं, बल्कि उनके वास्तविक प्रदर्शन, तकनीक और नवाचार के दम पर किया जाता है. यही वजह है कि ये अवॉर्ड्स भारतीय ऑटो अवॉर्ड्स की दुनिया में एक अलग पहचान बनाने का दावा करते हैं. जजिंग प्रक्रिया का केंद्र बिंदु है फिजिकल टेस्टिंग और ग्राउंड-लेवल इवैल्यूएशन, जो देश के प्रतिष्ठित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, नोएडा में किया जाता है. इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी 30 सदस्यों वाली प्रतिष्ठित जूरी करती है, जिसमें सीनियर ऑटोमोबाइल जर्नलिस्ट, इंजीनियर्स, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स और मोबिलिटी स्पेशलिस्ट शामिल हैं.

जूरी टेस्टिंग कैसे होगी?

जूरी टेस्टिंग के दौरान करीब 58 कारों और दोपहिया वाहनों को रियल-वर्ल्ड कंडीशंस और ट्रैक पर कड़े टेस्ट से गुजरना पड़ता है. वाहनों का मूल्यांकन परफॉर्मेंस, सेफ्टी, टेक्नोलॉजी, एफिशिएंसी और इनोवेशन जैसे कई अहम पैमानों पर किया जाता है, ताकि निष्पक्ष और व्यापक फैसला लिया जा सके. Auto9 Awards की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए पात्रता के नियम भी साफ तय किए गए हैं. सिर्फ वही वाहन अवॉर्ड के लिए योग्य होंगे, जिन्हें 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 के बीच लॉन्च किया गया हो या जिनकी डिलीवरी इस अवधि में शुरू हुई हो.

अहम तारीखें?

TV9 नेटवर्क का उद्देश्य Auto9 Awards के जरिए भारतीय ऑटोमोबाइल अवॉर्ड्स के क्षेत्र में गहराई, ईमानदारी और भरोसे का एक नया मानक स्थापित करना है. इसके लिए सभी को जरूरी तारीखों का जानना अहम है-

लाइव है ऑडियंस वोटिंग

Auto9 Awards के लिए ऑडियंस वोटिंग फिलहाल लाइव है. आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए वोट कर सकते हैं-

Auto9 Awards न सिर्फ बेहतरीन वाहनों और इनोवेशन को सम्मानित करेगा, बल्कि भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के भविष्य को भी एक नई दिशा देने का काम करेगा.

ये भी पढ़ें- Kia Carens Clavis HTE (EX) लॉन्च, किफायती कीमत में मिलेंगे सनरूफ जैसे कई प्रीमियम फीचर्स; जानें डिटेल्स