10 गुना तक महंगा हुआ गाड़ी का फिटनेस टेस्ट कराना, हैवी से लेकर दुपहिया वाहन तक के बढ़े चार्ज; देखें लिस्ट

केंद्र सरकार ने वाहन फिटनेस टेस्ट के नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए कई कैटेगरीज में फीस को 10 गुना तक बढ़ा दिया है. नए नियमों के तहत अब 10 साल से पुराने वाहनों पर अधिक शुल्क लगाया जाएगा. सरकार का उद्देश्य पुराने और अनसेफ वाहनों को सड़कों से हटाकर सुरक्षा और पर्यावरण को बेहतर बनाना है.

व्हीकल फिटनेस टेस्ट फीस Image Credit: @Canva/Money9live

Vehicle Fitness Test Price Hike: केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने वाहन फिटनेस टेस्ट से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है. नई नोटिफिकेशन के तहत कई कैटेगरीज में फिटनेस टेस्ट की फीस को मौजूदा दरों की तुलना में 10 गुना तक बढ़ा दिया गया है. यह संशोधन सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स में किए गए बदलाव का हिस्सा है. इससे जरिये सरकार पुराने और अनसेफ वाहनों को हटाना चाहती है.

पुराने और अनसेफ वाहनों को हटाने की कोशिश

NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने उन वाहनों की आयु सीमा भी घटा दी है जिन्हें अब ज्यादा फिटनेस फीस देनी होगी. पहले यह नियम 15 साल से अधिक पुराने वाहन पर लागू होता था, लेकिन अब यह सीमा घटाकर 10 साल कर दी गई है. सरकार का मानना है कि ज्यादा फीस लगाने से पुराने और खराब वाहनों को चलाना महंगा पड़ेगा, जिससे उनके मालिक उन्हें बदलने या बंद करने को मजबूर होंगे. इससे सड़क सुरक्षा और पर्यावरण, दोनों पर पॉजिटिव असर पड़ेगा.

नए नियमों के तहत फिटनेस टेस्ट कैसे लगेगा?

नई व्यवस्था में फिटनेस टेस्ट की फीस वाहन की उम्र और उसकी कैटेगरी के आधार पर तय होगी. पहले सभी 15 साल से पुराने वाहनों पर एक समान फीस लागू होती थी, लेकिन अब यह तीन एज ग्रुप में बांटी गई है-

  • 10 से 15 साल पुराने वाहन
  • 15 से 20 साल पुराने वाहन
  • 20 साल से अधिक पुराने वाहन

ये नए नियम सभी प्रकार के वाहनों पर लागू होंगे. दो-पहिया, तीन-पहिया, क्वाड्रिसाइकिल, हल्के मोटर वाहन (LMV), मध्यम और भारी वाहनों सहित.

व्हीकल कैटेगरीवाहन की उम्रपुराने शुल्कनए शुल्क
हैवी कमर्शियल व्हीकल20+ वर्ष₹2,500₹25,000
मीडियम कमर्शियल व्हीकल20+ वर्ष₹1,800₹20,000
लाइट मोटर वाहन (LMV)20+ वर्षN.A.₹15,000
तीन-पहिया वाहन20+ वर्षN.A.₹7,000
दो-पहिया वाहन20+ वर्ष₹600₹2,000

उदाहरण के तौर पर

20 साल से अधिक पुराने भारी ट्रक/बस अब 25,000 रुपये फिटनेस फीस देंगे, जो पहले सिर्फ 2,500 रुपये थी. 20 साल से ज्यादा पुराने मीडियम कमर्शियल व्हीकल पर फीस बढ़कर 20,000 रुपये हो गई है, पहले यह 1,800 रुपये थी. 20 साल से ज्यादा पुराने LMV को अब 15,000 रुपये का शुल्क देना होगा. 20 साल से ज्यादा पुराने तीन-पहिया वाहन पर 7,000 रुपये देना पड़ेगा. 20 साल से ज्यादा पुराने दो-पहिया वाहन के लिए फीस 600 रुपये से बढ़कर 2,000 रुपये कर दी गई है.

15 साल से कम पुराने वाहनों की फिटनेस फीस भी बढ़ी

सरकार ने सिर्फ 20 साल पुराने वाहनों की फीस ही नहीं बढ़ाई, बल्कि 15 साल से कम उम्र वाले वाहनों के फिटनेस शुल्क में भी संशोधन किया है. संशोधित रूल 81 के तहत नई दरें इस तरह हैं-

  • मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल- 1,000 रुपये
  • लाइट मोटर वाहन (LMV): 600 रुपये
  • मोटरसाइकिल: 400 रुपये

ये भी पढ़ें- क्या आपकी कार का व्हील बैलेंस सही है? खुद से ऐसे करें चेक; वरना हाइवे पर बन सकता है बड़ा खतरा