Tesla के बाद वियतनाम की VinFast ने भी भारत में खोला पहला शोरूम, जल्द लॉन्च करेगी दो प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV

वियतनाम की EV निर्माता VinFast ने भारत में अपना पहला शोरूम सूरत में खोला है और जल्द ही प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV VF 6 और VF 7 लॉन्च करेगी. कंपनी ने प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और तमिलनाडु में उत्पादन करेगी. VinFast की योजना भारत में 35 डीलरशिप खोलने की है. यह Tesla, टाटा, महिंद्रा जैसी कंपनियों को टक्कर देगी. भारत में EV बाजार तेजी से बढ़ रहा है और VinFast इसका बड़ा हिस्सा बनने की तैयारी में है.

VF 6 और VF 7 मॉडल Image Credit: VinFast

VinFast India showroom: भारत का इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मार्केट लगातार गर्म होता जा रहा है. अमेरिकी कंपनी Tesla के भारत में डेब्यू के कुछ ही दिनों बाद, वियतनाम की प्रमुख EV निर्माता कंपनी VinFast ने भारत में अपना पहला शोरूम सूरत, गुजरात में खोला है. यह कंपनी जल्द ही भारत में अपने दो प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV मॉडल VF 6 और VF 7 लॉन्च करने वाली है, जिनकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. VinFast का यह शोरूम सूरत के पिपलोड इलाके में 3,000 वर्ग फुट के एरिया में बनाया गया है, जहां ग्राहकों को वाहनों का अनुभव लेने, खरीदारी प्रक्रिया और आफ्टर-सेल्स सर्विस की सुविधा मिलेगी. कंपनी ने इस साल के अंत तक 27 से अधिक शहरों में 35 डीलरशिप खोलने का लक्ष्य रखा है.

VinFast की भारत में महत्वाकांक्षी योजना

VinFast ने भारत को अपने लिए एक स्ट्रैटेजिक मार्केट माना है और VF 6 और VF 7 मॉडल पेश करने जा रही है. कंपनी ने 15 जुलाई 2025 से इन वाहनों की प्री-बुकिंग शुरू की है, जिसके लिए ग्राहकों को 21,000 रुपये (पूरी तरह रिफंडेबल) जमा करने होंगे.

इन वाहनों का स्थानीय उत्पादन तमिलनाडु के थूथुकुडी में बन रहे VinFast के प्लांट में होगा. VinFast एशिया के CEO फाम सान्ह चौ ने कहा कि सूरत में हमारा पहला शोरूम भारत के प्रति हमारी गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. हम भारतीय उपभोक्ताओं को सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन नहीं, बल्कि एक पूर्ण स्वामित्व अनुभव देना चाहते हैं.

भारत का तेजी से बढ़ता EV बाजार

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है. 2020 में जहां सिर्फ 5,000 इलेक्ट्रिक कारें बिकी थीं, वहीं 2024 तक यह आंकड़ा 1,13,000 से अधिक पहुंच गया. हालांकि, अभी भी EV सेक्टर कुल कार बिक्री का 3 फीसदी से कम हिस्सा है, लेकिन सरकार का लक्ष्य 2030 तक इसे 30 फीसदी तक पहुंचाने का है.

इसी कड़ी में VinFast का प्रवेश एक महत्वपूर्ण कदम है. वियतनाम की यह कंपनी Vingroup की सहायक कंपनी है,जो 2017 में स्थापित हुई और 2021 से EV बनाने लगी. 2023 में नैस्डैक में लिस्टिंग के बाद यह दुनिया की तीसरी सबसे कीमती ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई थी.

यह भी पढ़ें: ओवरटेक करने से पहले याद रखें ये जरूरी बातें, ब्लाइंड स्पॉट बन सकता है जानलेवा; ऐसे करें बचाव

Tesla और अन्य प्रतिद्वंद्वियों से चुनौती

VinFast को भारत में Tesla, BYD और घरेलू कंपनियों जैसे टाटा और महिंद्रा से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. Tesla ने हाल ही में मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपना पहला शोरूम खोला है और जल्द ही दिल्ली में भी एक शोरूम लॉन्च करेगी.

हालांकि, Tesla अभी चीन से आयातित Model Y बेच रही है, जिसकी कीमत भारत में 56,000 डॉलर (लगभग 46 लाख रुपये) से अधिक है. VinFast का कहना है कि वह Tesla को सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं मानती, लेकिन भारत के कीमत-संवेदनशील बाजार में उसे स्थानीय कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करनी होगी.