क्यों जरूरी है कार का व्हील अलाइनमेंट? नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी, इन पार्ट्स पर पड़ता है असर
Car Wheel Alignment News: व्हील अलाइनमेंट, जिसे अक्सर कार मालिक हल्के में लेते हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि सही अलाइनमेंट न केवल कार की ड्राइविंग को स्मूद बनाता है बल्कि टायर, सस्पेंशन और फ्यूल एफिशिएंसी पर भी सीधा असर डालता है.
Car Wheel Alignment News: सड़क सुरक्षा एक्सपर्ट लगातार चेतावनी देते रहे हैं कि गाड़ी चलाते समय छोटी–छोटी तकनीकी खामियों को नजरअंदाज करना भविष्य में भारी नुकसान पहुंचा सकता है. इन्हीं खामियों में से एक है व्हील अलाइनमेंट, जिसे अक्सर कार मालिक हल्के में लेते हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि सही अलाइनमेंट न केवल कार की ड्राइविंग को स्मूद बनाता है बल्कि टायर, सस्पेंशन और फ्यूल एफिशिएंसी पर भी सीधा असर डालता है.
व्हील अलाइनमेंट क्या है और यह क्यों जरूरी है?
व्हील अलाइनमेंट का मतलब है कार के सभी पहियों का एंगल(Angle) एक-दूसरे के समांतर और सड़क के बिल्कुल परपेंडिकुलर सेट होना. यह संतुलन कार की दिशा, स्थिरता और कंट्रोल को निर्धारित करता है. जब अलाइनमेंट सही होता है, तो कार सीधी चलती है, टायर समान रूप से घिसते हैं और ड्राइविंग का अनुभव सुरक्षित होता है.
लेकिन अगर अलाइनमेंट बिगड़ जाए, तो कार एक तरफ खिंचने लगती है, स्टेयरिंग ढीला या टेढ़ा महसूस होता है और ड्राइवर को लगातार दिशा सुधारनी पड़ती है. इससे न केवल ड्राइविंग मुश्किल होती है, बल्कि दुर्घटना का खतरा भी बढ़ जाता है.
अलाइनमेंट खराब होने के सबसे आम कारण
गड्ढों से तेज गाड़ी निकालना
भारतीय सड़कों की सबसे बड़ी चुनौती हैं अचानक आने वाले गड्ढे. तेज रफ्तार में गड्ढे से गुजरने पर पहियों पर जोरदार झटका पड़ता है, जिससे उनका कोण बिगड़ जाता है. सर्विस सेंटरों के अनुसार यही अलाइनमेंट खराब होने का सबसे बड़ा कारण है.
फुटपाथ या डिवाइडर से टक्कर
पार्किंग के दौरान या U-turn लेते समय कई बार गाड़ी का पहिया फुटपाथ या डिवाइडर से टकरा जाता है. यह हल्की लगने वाली टक्कर भी पहियों के अलाइनमेंट को प्रभावित कर सकती है.
अचानक तेज ब्रेक लगाना
बार-बार जोरदार ब्रेक लगाने से फ्रंट सस्पेंशन पर असामान्य दबाव पड़ता है. समय के साथ यही दबाव व्हील अलाइनमेंट को डिस्टर्ब कर देता है.
खराब सस्पेंशन पार्ट्स
अगर शॉक अब्जॉर्बर, बुशिंग या अन्य सस्पेंशन पार्ट कमजोर हो जाएं, तो वे पहियों को स्थिर नहीं रख पाते. इससे न केवल अलाइनमेंट बिगड़ता है बल्कि पूरी गाड़ी की हैंडलिंग प्रभावित हो जाती है.
कब कराना चाहिए व्हील अलाइनमेंट?
ऑटो एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि हर 5,000 से 7,000 किमी के अंतराल पर या किसी बड़े झटके के बाद अलाइनमेंट जरूर कराना चाहिए. सही समय पर यह छोटा-सा खर्च आपकी गाड़ी को महंगे रिपेयर और दुर्घटनाओं से बचा सकता है.
व्हील अलाइनमेंट में लापरवाही आपकी सुरक्षा से समझौता है. इसलिए अगली बार जब कार एक तरफ खिंचे, तो इसे चेतावनी समझकर तुरंत जांच करवाएं.