Budget 2026:सेमीकंडक्टर सेक्टर को मिलेगा बूस्ट, फोकस में रखें ये 3 स्टॉक्स; 5 साल में 1300% तक का रिटर्न

Union Budget 2026 भारत के सेमीकंडक्टर सेक्टर के लिए अहम साबित हो सकता है. सरकार पहले ही चिप मैन्युफैक्चरिंग को रणनीतिक सेक्टर मान चुकी है. बजट में नई योजनाओं, सब्सिडी और फंडिंग से OSAT और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को रफ्तार मिलने की उम्मीद है. Kaynes Technology, MosChip Technologies और CG Power जैसी कंपनियां इस फोकस से सीधे तौर पर लाभ उठा सकती हैं.

बजट में OSAT कंपनियों को रफ्तार मिलने की उम्मीद है. Image Credit: money9live.com

Budget 2026: भारत के सेमीकंडक्टर सेक्टर के लिए अहम साबित हो सकता है. सरकार पहले ही चिप मैन्युफैक्चरिंग को रणनीतिक सेक्टर मान चुकी है. आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के तहत सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम पर खास फोकस है. बजट में नई घोषणाएं और अतिरिक्त फंडिंग से इस सेक्टर को रफ्तार मिल सकती है. खासकर OSAT और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए नए अवसर खुलने की उम्मीद है.

सरकार का बढ़ता फोकस

पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने सेमीकंडक्टर को राष्ट्रीय प्राथमिकता में शामिल किया है. चिप सप्लाई की वैश्विक चुनौतियों ने घरेलू उत्पादन की जरूरत को और मजबूत किया है. Union Budget 2026 में इस दिशा में नई योजनाओं या मौजूदा स्कीम्स के विस्तार की उम्मीद है. इससे भारत को ग्लोबल चिप सप्लाई चेन में मजबूत भूमिका मिल सकती है. अगर सरकार ऐसा कुछ ऐलान करती है तो इसका सीधा फायदा Kaynes Technology India, MosChip Technologies और Power and Industrial Solutions जैसी कंपनियों को मिल सकता है.

OSAT कंपनियों के लिए बड़े मौके

आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट यानी OSAT सेगमेंट भारत में तेजी से उभर रहा है. बजट में अगर टैक्स छूट या सब्सिडी मिलती है तो इस सेगमेंट में निवेश और बढ़ सकता है. OSAT यूनिट्स चिप मैन्युफैक्चरिंग का अहम हिस्सा होती हैं. इससे भारत में वैल्यू एडिशन बढ़ेगा और आयात पर निर्भरता कम होगी.

Kaynes Technology India

Kaynes Technology India भारत की एक प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो end to end और IoT आधारित सॉल्यूशंस पर काम करती है. कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Kaynes Semicon के जरिए सेमीकंडक्टर सेक्टर में एंट्री की है. गुजरात के साणंद में कंपनी करीब 33 अरब रुपये का निवेश कर OSAT यूनिट लगा रही है. कंपनी के शेयर 14 जनवरी को 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 3680 रुपये पर बंद हुआ. इसने निवेशकों को पिछले 5 साल में 373 फीसदी की रिटर्न दिया है.

MosChip Technologies

MosChip Technologies एक जानी मानी सिलिकॉन और प्रोडक्ट इंजीनियरिंग कंपनी है, जिसे ASIC डिजाइन, embedded systems और AI इंजीनियरिंग में करीब 26 साल का अनुभव है. कंपनी सेमीकंडक्टर, ऑटोमोबाइल, इंडस्ट्रियल और मेडिकल सेक्टर के लिए ग्लोबल OEMs के साथ काम करती है. कंपनी के शेयर 14 जनवरी को 1.4 फीसदी की तेजी के साथ 190 रुपये पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- Premier Energies के शेयर 37% टूटे! सोलर स्टॉक से भागने या निवेश का मौका, फंडामेंटल किया इग्नोर तो होगा पछतावा

CG Power and Industrial Solutions

CG Power and Industrial Solutions एक विविध कारोबार वाली कंपनी है, जो मोटर्स, ट्रांसफॉर्मर, स्विचगियर और रेलवे ट्रैक्शन मोटर्स जैसे प्रोडक्ट बनाती है. अब कंपनी ने सेमीकंडक्टर सेक्टर में रणनीतिक एंट्री की है.कंपनी की सब्सिडियरी CG Semi गुजरात के सानंद में OSAT फैसिलिटी स्थापित कर रही है, जिसमें कुल निवेश करीब 76 अरब रुपये का होगा. कंपनी के शेयर 14 जनवरी को 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 576 रुपये पर बंद हुआ. इसने निवेशकों को पिछले 5 साल में 1300 फीसदी की रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.