अडानी ग्रुप की बोली पक्की! 783 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली कंपनी के लिए 12000 करोड़ रुपये की बोली

अडानी ग्रुप JP Associates के लिए 12,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. इससे वह इस कंपनी को खरीदने में सबसे आगे है. जयप्रकाश के कर्जदाताओं ने पांच कंपनियों की बोली को शॉर्टलिस्ट किया है. 7 जुलाई को इन कंपनियों और कर्जदाताओं की बैठक हुई. इसमें बोली की योजना और फंडिंग पर चर्चा हुई. अन्य कंपनियों में डालमिया भारत, जिंदल स्टील एंड पावर, और वेदांता शामिल हैं, लेकिन उनकी बोली में कुछ कानूनी विवादों पर शर्तें हैं.

गौतम अडानी Image Credit: Instagram

JP Associates: अडानी ग्रुप जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने के करीब है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अडानी ग्रुप ने 12,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. इससे वह इस कंपनी को खरीदने में सबसे आगे है. यह गौतम अडानी की कंपनी का 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोप के बाद पहला बड़ा सौदा होगा. अडानी ग्रुप ने 3,500 करोड़ रुपये तुरंत देने का वादा किया है. साथ ही, खरीद के बाद कंपनी में 890 करोड़ रुपये रखने और यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) से जुड़े 2,600 करोड़ रुपये के विवाद को संभालने का प्रस्ताव दिया है.

पांच कंपनियों की बोली को किया शॉर्टलिस्ट

जयप्रकाश के कर्जदाताओं ने पांच कंपनियों की बोली को शॉर्टलिस्ट किया है. 7 जुलाई को इन कंपनियों और कर्जदाताओं की बैठक हुई. इसमें बोली की योजना और फंडिंग पर चर्चा हुई. अन्य कंपनियों में डालमिया भारत, जिंदल स्टील एंड पावर, और वेदांता शामिल हैं, लेकिन उनकी बोली में कुछ कानूनी विवादों पर शर्तें हैं. जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड की मार्केट वैल्यू 783 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की कीमत 3.19 रुपये है, जो 4.93% बढ़ी है. इस शेयर का हाई 10.4 है वहीं लो 2.56 रुपये है.

हालांकि, इस डील पर ग्रेटर नोएडा में जयप्रकाश के 1,000 हेक्टेयर स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट से जुड़ा एक बड़ा मुकदमा असर डाल सकता है. मार्च 2025 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने YEIDA के जमीन आवंटन रद्द करने के फैसले को सही ठहराया था. यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है. अगर यह डील पूरा होता है, तो यह अडानी ग्रुप के लिए बड़े सौदों में वापसी होगी. अडानी ने आखिरी बार होल्सिम लिमिटेड की सीमेंट कंपनियों को 6.5 अरब डॉलर में खरीदा था.

दिवालिया प्रक्रिया से जूझ रही है कंपनी

जयप्रकाश एसोसिएट्स दिवालिया प्रक्रिया से जूझ रही है. अडानी ग्रुप के इस दांव से जेपी पावर के शेयर आजकल खूब चर्चाओं में है. जयप्रकाश एसोसिएट्स उत्तर प्रदेश की एक कंपनी है. यह सीमेंट, बिजली, रियल एस्टेट, फॉर्मूला वन ट्रैक और हॉस्टल जैसे कई क्षेत्रों में काम करती है. इसके ये कारोबार अडानी ग्रुप के लिए उपयुक्त हैं, क्योंकि अडानी भी इन क्षेत्रों में काम करता है.

ये भी पढ़े: ट्रंप ने कनाडा पर फोड़ा 50% का टैरिफ ‘बम’; अन्य देशों पर 20% तक टैरिफ लगाने की तैयारी