Gautam Adani की दौलत में देखते ही देखते एक दिन में 31,730 करोड़ रुपये का इजाफा; ग्रुप के शेयरों ने किया कमाल

शेयर बाजार में अचानक आई तेजी ने निवेशकों को हैरान कर दिया है. लंबे समय से दबाव में चल रहे एक दिग्गज कारोबारी समूह के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इस उछाल ने न सिर्फ निवेशकों को राहत दी, बल्कि उसके मालिक की संपत्ति में भी भारी इजाफा कर दिया.

अडानी नेट वर्थ Image Credit: Money9 Live

Gautam Adani net worth rise: अडानी समूह के शेयरों में गुरुवार 19 सितम्बर को जोरदार तेजी देखने को मिली. इस तेजी ने न सिर्फ निवेशकों को राहत दी बल्कि समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में भी बड़ा इजाफा किया. बाजार नियामक सेबी ने अडानी ग्रुप और गौतम अडानी को शेयर मैनिपुलेशन मामले में क्लीन चिट दे दी है. इस फैसले के बाद अडानी के शेयरों में आई तेजी ने उनकी तिजोरी को भर दिया.

शेयरों में जबरदस्त तेजी

सेबी के आदेश के बाद अडानी ग्रुप की लगभग सभी बड़ी कंपनियों के शेयरों में उछाल आया. अडानी पावर 12 फीसदी से ज्यादा चढ़ा, अडानी इंटरप्राइजेज 5 फीसदी से ऊपर गया, अडानी पोर्ट्स 2 फीसदी से ज्यादा बढ़ा, जबकि अडानी टोटल गैस 10 फीसदी और अडानी एनर्जी सॉल्यूशन 4.7 फीसदी तक उछला. इस शानदार प्रदर्शन से पूरे समूह का मार्केट कैप बढ़ गया और निवेशकों के चेहरे खिल उठे.

सेबी का फैसला बना टर्निंग प्वाइंट

सेबी ने अपनी जांच में साफ कहा कि अडानी समूह द्वारा शेयर की कीमतों में हेरफेर के कोई सबूत नहीं मिले. इनसाइडर ट्रेडिंग, मार्केट मैनिपुलेशन और पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों के उल्लंघन जैसे आरोप आधारहीन साबित हुए. हिंडनबर्ग रिसर्च ने 2023 की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन जांच में वे टिक नहीं पाए. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी भी इस मामले में ठोस सबूत न मिलने की बात कह चुकी थी.

एक दिन में 31,730 करोड़ की बढ़ोतरी

शेयरों में आई इस तेजी का सीधा असर गौतम अडानी की नेटवर्थ पर पड़ा. फोर्ब्‍स रियल टाइम बिलिनायर्स के अनुसार, महज एक दिन में उनकी संपत्ति 31,730 करोड़ रुपये बढ़ गई. यानी उनकी कुल संपत्ति में 6 फीसदी का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 5,67,800 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.

यह भी पढ़ें: सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन से जुड़ी हैं ये 5 कंपनियां, कम P/E पर ट्रेड कर रहे शेयर; क्या आपने मारी बाजी?

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद जहां अडानी ग्रुप के शेयर बुरी तरह टूटे थे और मार्केट कैप से करीब 100 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था, वहीं अब सेबी के फैसले ने हालात बदल दिए हैं. लंबे समय से बनी अनिश्चितता दूर होने से निवेशकों का भरोसा फिर से लौटता दिख रहा है और बाजार में अडानी समूह की स्थिति मजबूत होती नजर आ रही है.