कितनी संपत्ति छोड़ गए मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग, लग्जरी कारों और बाइक्स का था शौक; जानें कैसे बनाई पहचान
असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे में निधन हो गया. 2024 तक उनकी नेटवर्थ करीब 70 करोड़ रुपये थी. उनकी इनकम का मुख्य सोर्स कॉन्सर्ट, फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट थे. लग्जरी कारों और बाइक्स के शौकीन गर्ग ने 40 भाषाओं में 32,000 से ज्यादा गाने गाए और 2009 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता.
Zubeen Garg NetWorth: मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग के अचानक निधन से संगीत की दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है. असम के प्रसिद्ध गायक और संगीतकार का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे के बाद निधन हो गया. बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म गैंगस्टर के सुपरहिट गाने या अली से अपनी खास पहचान बनाई थी. उनकी मौत के बाद सबसे ज्यादा चर्चा उनकी संपत्ति और नेटवर्थ को लेकर हो रही है.
कितनी थी जुबिन गर्ग की नेटवर्थ?
प्रतिदिन टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 तक जुबिन गर्ग की नेटवर्थ करीब 70 करोड़ रुपये आंकी गई थी. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा लाइव कन्सर्ट, फिल्मों के प्रोजेक्ट, म्यूजिक एल्बम और गानों की बिक्री से आता था. इसके अलावा वे ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते थे. हालांकि उनकी मासिक इनकम का सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है, लेकिन फिल्मों और संगीत प्रोजेक्ट्स में लगातार एक्टिव रहने से उनकी कमाई स्थिर बनी रहती थी.
लग्जरी कार और बाइक का था शौक
जुबिन गर्ग को लग्जरी गाड़ियों और बाइक्स का खासा शौक था. उनके गैराज में BMW X5, Mercedes-Benz, Range Rover Velar और Isuzu SUV जैसी कारें थीं. इसके अलावा वे प्रीमियम मोटरसाइकिलों के भी शौकीन थे और अक्सर राइडिंग करते दिखाई देते थे.
कैसे शुरू हुआ करियर?
18 नवंबर 1972 को मेघालय के तुरा में जन्मे जुबिन गर्ग का असली नाम जुबिन बोर्थाकुर था. वे एक ऐसे परिवार से आते थे, जहां कला और संगीत पहले से ही रचा-बसा था. उनके पिता मोहिनी बोर्थाकुर गीतकार थे और मां ईली बोर्थाकुर डांसर व गायिका थीं. कॉलेज छोड़कर उन्होंने संगीत को अपना करियर बनाया और 1992 में रिलीज हुई उनकी पहली एल्बम अनामिका से पहचान पाई. हालांकि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ी प्रसिद्धि 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर के गाने या अली से हासिल हुई.
अपने लंबे करियर में जुबिन गर्ग ने 40 से ज्यादा भाषाओं में 32,000 से अधिक गाने गाए और रिकॉर्ड किए है. वे न सिर्फ गायक बल्कि अभिनेता भी थे और असमिया फिल्मों जैसे Mon Jai और Mission China में अभिनय किया. 2009 में उन्हें फिल्म किस्मत के गाने दिलरुबा के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (Best Male Playback Singer) से नवाजा गया वे गायक और अभिनेता के साथ-साथ संगीतकार, निर्देशक और लेखक भी रहे. इसके अलावा वे शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे सामाजिक कार्यों से भी जुड़े रहे.
इसे भी पढ़ें- किस चीज से बना होता है चश्मा साफ करने वाला कपड़ा, जो बिना स्क्रैच के क्लीयर कर देता है गंदगी, जानें सीक्रेट