झाड़ू पर कितना लगेगा GST? जानें प्लास्टिक-बांस-फूल से बनने वाली पर कितना रेट, धनतरेस पर सस्ती या महंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी सुधारों के तहत झाड़ू पर टैक्स दर घटाकर उपभोक्ताओं को राहत दी है. अब झाड़ू पर 12 फीसदी की जगह 5 फीसदी जीएसटी लगेगा. दिवाली और दशहरा जैसे त्योहारों में झाड़ू की बढ़ती खपत को देखते हुए यह बदलाव सीधे तौर पर ग्राहकों की जेब हल्की करेगा और झाड़ू पिछले साल की तुलना में सस्ते मिलेंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशवासियों को त्योहारी सीजन से पहले GST रेट कट करके बड़ा तोहफा दिया है. इससे खपत में इजाफा होने की उम्मीद है. जीएसटी के नए रेट 22 सितंबर से लागू होंगे. सीतारमण ने ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स’ को लेकर बताया कि अब 99 फीसदी सामान जो पहले 12 फीसदी टैक्स स्लैब में आते थे, उन्हें 5 फीसदी जीएसटी स्लैब में डाल दिया गया है. यानी अब जरूरत की ज्यादातर चीजें सस्ती होंगी. इसके साथ ही कई बड़ी FMCG कंपनियां पहले से ही अपने प्रोडक्ट्स के दाम घटा रही हैं, ताकि कंज्यूमर को सीधा फायदा मिल सके.
ऐसे में सवाल उठता है कि दिवाली और दशहरा जैसे त्योहार में जब हमारे देश में झाड़ू की खपत बढ़ जाती है, इनके दाम बढ़ेंगे या घटेंगे. यानी पहले जिस कीमत पर हमें झाड़ू मिलती थी क्या वहीं कीमत पर इस त्योहार पर झाड़ू बिकेगी. अर्थात् नए जीएसटी रिफॉर्म के बाद झाड़ू पर कितना फीसदी जीएसटी लगेगा.
कैसे लगता है झाड़ू पर जीएसटी ?
झाड़ू पर असल में अलग-अलग तरह से GST लगाया जाता है और इसकी दरें झाड़ू के प्रकार और ब्रांडिंग पर निर्भर करती हैं. झाड़ू पर लगने वाली जीएसटी दर इस बात पर निर्भर करती है कि वह किस सामग्री से बना है. आमतौर पर, पेड़-पौधों की सामग्री जैसे नारियल या बांस से बने फूल झाड़ू पर अलग लगता है, जबकि दूसरे प्रकार के झाड़ू जैसे प्लास्टिक के झाड़ू जीएसटी के अलग स्लैब में आते हैं.
22 सितंबर से कितना लगेगा झाड़ू पर GST?
झाड़ू का प्रमुख HSN कोड 9603 है. इस कोड के अंतर्गत जहां पहले जीएसटी 12 फीसदी का रेट लगता था वहीं 22 सितंबर से इस पर 5 फीसदी का जीएसटी लगेगा. यानी इस त्योहारी सीजन में हमें झाड़ू पिछले साल के मुकाबले सस्ता मिलेगा. वहीं झाड़ू के अलग-अलग तरह के मैटेरियल जो पहले 12 और 18 फीसदी के टैक्स स्लैब में आते थे, वो अब सभी 5 फीसदी के टैक्स स्लैब में आ गए हैं. ऐसे में सभी तरह के झाड़ू अब पहले के मुकाबले सस्ते हो जाएंगे.
झाड़ू का प्रकार / मैटेरियल | पहले का जीएसटी रेट | अब का जीएसटी रेट (22 सितंबर के बाद) |
---|---|---|
सामान्य झाड़ू (HSN 9603) फूल या बांस | 12% | 5% |
अलग-अलग मैटेरियल की झाड़ू | 12% / 18% | 5% |
इसे भी पढ़ें- कहां गायब हैं संदीप महेश्वरी, AI के जमाने में कैसे डूब रहा है उनका साम्राज्य; एक साल में प्रॉफिट 1556% घटा