Sebi की कार्रवाई के बाद Gensol Engineering के प्रमोटरों ने दिया इस्तीफा, फंड के पर्सनल इस्तेमाल का है आरोप
Gensol Engineering पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं. Sebi की जांच में खुलासा हुआ है कि प्रमोटरों ने कंपनी को अपनी निजी जरूरतों के लिए इस्तेमाल किया.977 करोड़ रुपये के लोन में 207 करोड़ रुपये का कोई स्पष्ट हिसाब नहीं मिला. अब दोनों प्रमोटरों ने इस्तीफा दे दिया है.

Gensol Scam: Gensol Engineering के प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. Sebi ने कंपनी पर एक्शन लेते हुए बताया था कि दोनों प्रमोटरों ने कंपनी के फंड का दुरुपयोग किया और उसे व्यक्तिगत खर्चों को लिए इस्तेमाल किया. Sebi की जांच में सामने आया कि प्रमोटरों ने कंपनी के पैसों से लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा और अन्य निजी जरूरतों पर भी खर्च किया. इसके चलते Sebi ने दोनों प्रमोटरों को शेयर बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है. साथ ही, कंपनी के शेयर स्प्लिट पर भी रोक लगा दी गई है.
फंड का पर्सनल यूज
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, Sebi की जांच में पता चला कि प्रमोटरों ने कंपनी का इस्तेमाल अपनी पर्सनल जरूरतों के लिए किया. IREDA और PFC से 977.75 करोड़ रुपये का लोन EV खरीदने के लिए लिया गया था. लेकिन कंपनी ने सिर्फ 4,704 गाड़ियां खरीदी, जबकि 6,400 खरीदनी थीं. यानी 207 करोड़ रुपये का कोई हिसाब नहीं मिला है.
निवेशकों के पैसे से अपार्टमेंट खरीदा
Sebi ने बताया कि कंपनी का पैसा प्रमोटरों की दूसरी कंपनियों जैसे Go-Auto और Capbridge Ventures को भेजा गया. इसके अलावा, पैसों का इस्तेमाल गुरुग्राम के DLF Camellias में एक महंगा अपार्टमेंट और 26 लाख रुपये का गोल्फ सेट खरीदने में किया गया. जांच में फर्जी कागजात देने की बात भी सामने आई है.
कंपनी के शेयर गिरे
इस घोटाले का असर कंपनी के शेयरों पर पड़ा है.2025 में Gensol के शेयर 83 फीसदी तक गिर चुके हैं. कंपनी ने कहा है कि वह Sebi की जांच में पूरा सहयोग करेगी और सभी रिकॉर्ड दिखाएगी. साथ ही यह भी साफ किया कि कंपनी किसी बड़े सौदे या मर्जर की बातचीत नहीं कर रही है.
निवेशकों का भरोसा जीतने की कोशिश
सेबी के कार्रवाई के बीच Gensol ने कहा है कि हम अपनी कामकाज की स्थिरता बनाए रखने और बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहे हैं, ताकि निवेशकों का भरोसा फिर से जीत सकें.
Latest Stories

सोने में आएगी बड़ी गिरावट! ये दिग्गज बोला- 365 दिन में 22000 रुपये हो जाएगा सस्ता, जानें आज क्या है रेट

TATA और अशोक लेलैंड को टक्कर देगी महिंद्रा, 555 करोड़ में खरीदेगी SML इसुजु की 58.96 फीसदी हिस्सेदारी

बंद हो रही है Zomato? CEO दीपिंदर गोयल ने तोड़ी चुप्पी, बताया आखिर क्या है सच
