एयर इंडिया के CEO की 46% बढ़ी सैलरी, अप्रैल से होगी लागू; जानें इंडिगो, अकासा, स्पाइसजेट में कितना पैकेज
Air India के सीईओ कैंपबेल विल्सन की सैलरी में 46% की बढ़ोतरी हुई है, वहीं सीईओ विल्सन को मिलने वाले फायदे जैसे घर, गाड़ी या मेडिकल फैसलिटी शामिल नहीं हैं. हालांकि एयरलाइन सेक्टर में बड़ा पैकेज पाने वालों में अब विल्सन भी शामिल हो गए हैं. जानें बाकी एयरलाइन कंपनियों के सीईओ की सैलरी

Air India CEO Salary: बड़े कंपनियों के सीईओ की सैलरी हमेशा चर्चा का विषय रहती है क्योंकि आंकड़ा करोड़ों में होता है. हाल में एयर इंडिया भयानक हादसे की वजह से चर्चा में बनी है. क्या आपको पता है कंपनी के सीईओ कौन हैं और उनकी सैलरी कितनी है. बता दें कि हाल ही में एयर इंडिया के सीईओ का पैकेज बढ़ा है. इसके अलावा एविएशन सेक्टर की बाकी कंपनियां जैसे इंडिगो, अकासा, स्पाइसजेट के सीईओ का पैकैज कितना है. चलिए जानते हैं.
46% का हाइक
टाटा समूह की कंपनी एयर इंडिया ने अपने सीईओ कैंपबेल विल्सन की सैलरी में बड़ा इजाफा किया है. कैंपबेल का सालाना पैकेज 27.75 करोड़ रुपये है. यह उनकी पिछली सैलरी 18.98 करोड़ रुपये की तुलना में 46% की बढ़ोतरी है. जब उन्होंने जुलाई 2022 में एयर इंडिया की कमान संभाली थी, तो उस समय उन्हें 21.50 करोड़ तक ऑफर किए गए थे.
सीईओ का नया पैकेज 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा. इसमें 11.1 करोड़ की फिक्स सैलरी, 8.32 करोड़ का परफॉर्मेंस बेस्ड बोनस और उतना ही लॉन्ग टर्म स्टॉक इन्सेंटिव शामिल है. यानी, उनकी कुल कमाई का लगभग 60% कंपनी के प्रदर्शन पर निर्भर होगा.
यह भी पढ़ें: कभी जिगरी दोस्त थे ईरान-इजरायल, अमेरिका को दिया था चकमा; फिर किसकी लगी नजर कि एक दूसरे को मिटाने पर तुले
बता दें कि सीईओ का यह पैकेज 27 मई को कंपनी बोर्ड ने मंजूर किया था. यानी एयर इंडिया हादसे से 15 दिन पहले.
वहीं सीईओ विल्सन को मिलने वाले फायदे जैसे घर, गाड़ी या मेडिकल फैसलिटी शामिल नहीं हैं. हालांकि एयरलाइन सेक्टर में बड़ा पैकेज पाने वालों में अब विल्सन भी शामिल हो गए हैं.
एविएशन सेक्टर- बाकी CEO का कितना पैकेज
- इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स को वित्त वर्ष 24 में 21.61 करोड़ मिले थे
- अकासा एयर के सीईओ विनय दुबे को 8.65 करोड़ रुपये.
- स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह को इस साल 5.4 करोड़ रुपये मिले हैं.
DGCA के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में घरेलू हवाई यात्रियों में इंडिगो का हिस्सा 64.1% था, उसके बाद एयर इंडिया का 27.2%, अकासा एयर का 5% और स्पाइसजेट का 2.6% है.
Latest Stories

सोने की कीमत में फिर दिखी तेजी, प्रतिग्राम 49 रुपये बढ़ा, जानें अपने शहर का रेट

Jio Financial Services और Allianz Group ने बनाया जॉइंट वेंचर, साथ मिलकर करेंगे रीइंश्योरेंस बिजनेस; 50-50 की हिस्सेदारी

Shark Tank से खुली किस्मत, कोई 300 करोड़ कमा रहा है; किसी के पास 13 लाख एक्टिव यूजर्स, जानें कौन हैं वो लोग
