एयर इंडिया एक्सप्रेस ने त्योहारों से पहले दिया ये ऑफर, यात्रियों को मिलेगी 25% तक डिस्काउंट
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने त्योहारों से पहले यात्रियों के लिए आकर्षक ऑफर लॉन्च किया है. इस सीमित अवधि की योजना के तहत वेबसाइट और मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने पर चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर 25 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा. ऑफर में रियायती भोजन, अतिरिक्त बैगेज एलावएंस और मनपसंद सीट चुनने की सुविधा भी शामिल है.
Air India Express Offers: टाटा समूह की किफायती विमानन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने त्योहारों की भीड़ से पहले यात्रियों को लुभाने के लिए एक नई सीमित अवधि के ऑफर की घोषणा की है. इस ऑफर के तहत, एयरलाइन की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने वाले यात्री चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर 25 फीसदी तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही, इस योजना में कई अतिरिक्त सुविधाएं भी शामिल हैं, जैसे रियायती भोजन, प्राथमिकता चेक-इन और बैगेज एलावएंस.
शुरू हो रहा त्योहारों का सीजन
यह कदम भारतीय विमानन कंपनियों की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वे त्योहारी सीजन के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग को भुनाने के लिए आकर्षक प्रचार अभियान चला रही हैं. भारत में सितंबर से त्योहारी सीजन की शुरुआत होती है, जिसमें गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, दीवाली और क्रिसमस जैसे त्योहार शामिल हैं.
यह अवधि देश में यात्रा का सबसे व्यस्त समय माना जाता है, जब मांग आपूर्ति से कहीं अधिक हो जाती है. इस दौरान हवाई किरायों में आमतौर पर बढ़ोतरी देखी जाती है, क्योंकि लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार मनाने के लिए यात्रा करते हैं.
मिलेगी तेजी से बुकिंग की सुविधा
एयर इंडिया एक्सप्रेस का यह नया ऑफर यात्रियों को किफायती और सुविधाजनक यात्रा विकल्प प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कंपनी का लक्ष्य इस प्रतिस्पर्धी बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करना है, जहां अन्य कम लागत वाली एयरलाइंस भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के ऑफर पेश कर रही हैं.
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस ऑफर को और आकर्षक बनाने के लिए तेजी से बुकिंग की सुविधा भी शामिल की है. मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए बुकिंग प्रक्रिया को और सरल बनाया गया है, ताकि यात्री कम समय में अपनी टिकट बुक कर सकें.
लॉयल्टी प्रोग्राम के मेंबर के लिए खास ऑफर
लॉयल्टी प्रोग्राम के सदस्यों को इस ऑफर में प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे उन्हें अतिरिक्त फायदे मिल सकते हैं. लॉयल्टी प्रोग्राम के सदस्यों के लिए पसंदीदा सीट चयन की सुविधा भी उपलब्ध है. यह ऑफर न केवल यात्रियों को आर्थिक लाभ देता है, बल्कि उनकी यात्रा को और सुखद बनाने का भी वादा करता है.
यह भी पढ़ें: ये PSU कंपनी देने वाली है 505% डिविडेंड, 5 साल में 1140% उछला शेयर; जानें रिकॉर्ड डेट