Air India Express की फ्रीडम सेल, 1279 रुपये में घरेलू, 4279 रुपये में विदेश यात्रा का मौका; 15 अगस्त तक कर सकते हैं बुकिंग
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने फ्रीडम सेल की घोषणा की है. एयरलाइन दिल्ली-जयपुर, बेंगलुरु-गोवा, दिल्ली-ग्वालियर जैसे रूट्स पर शानदार डील दे रही है. इसके अलावा 32 घरेलू और 15 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों पर भी खास सेल किराए उपलब्ध हैं. न्यूपास मेंबर्स को 20 फीसदी छूट मिलेगी. इसके लिए न्यूपास में रजिस्टर्ड फोन नंबर अपडेट करना होगा.
Air India Express Freedom sale: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने फ्रीडम सेल की घोषणा की है. इसमें 50 लाख सीटें बहुत कम कीमत पर उपलब्ध हैं. भारत में घूमने या विदेश जाने के लिए यह शानदार मौका है. घरेलू उड़ान का किराया 1279 रुपए से शुरू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान 4279 से शुरू है. बुकिंग 10 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक कर सकते हैं, और यात्रा 19 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक हो सकती है.
दो तरह के किराए
- एक्सप्रेस लाइट: घरेलू उड़ानें 1279 रुपए से, अंतरराष्ट्रीय 4279 रुपए से शुरू
- एक्सप्रेस वैल्यू: घरेलू उड़ानें 1379 से, अंतरराष्ट्रीय 4479 रुपए से शुरू
इन किरायों में बेस फेयर, टैक्स और एयरपोर्ट चार्ज शामिल हैं, लेकिन कन्वीनियंस फी और अतिरिक्त सेवाएं अलग हैं. अगर आप नेट बैंकिंग से www.airindiaexpress.com या मोबाइल ऐप पर बुकिंग करते हैं, तो एक्सप्रेस लाइट पर कोई कन्वीनियंस फी नहीं लगेगी.
न्यूपास मेंबर्स के लिए खास ऑफर
न्यूपास मेंबर्स को 20 फीसदी छूट मिलेगी. इसके लिए न्यूपास में रजिस्टर्ड फोन नंबर अपडेट करना होगा. न्यूकॉइन्स यात्रा पूरी होने पर मिलेंगे, बशर्ते बुकिंग में नाम और मोबाइल नंबर न्यूपास रिकॉर्ड और सरकारी आईडी से मेल खाए. ध्यान दें, न्यूकॉइन्स केवल यात्रियों को मिलेंगे, बुकिंग करने वाले को नहीं.
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्रीडम सेल में www.airindiaexpress.com से बुकिंग करने वालों को एक्सप्रेस लाइट किराए में जीरो चेक-इन बैगेज का ऑप्शन मिलेगा. इसमें 3 किलो अतिरिक्त केबिन बैगेज मुफ्त में प्री-बुक कर सकते हैं. चेक-इन बैगेज के लिए कम शुल्क है. घरेलू उड़ानों पर 15 किलो के लिए 1000 रुपए और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 20 किलो के लिए 1300 रुपए देने होंगे
खास रूट्स पर डील
एयरलाइन दिल्ली-जयपुर, बेंगलुरु-गोवा, दिल्ली-ग्वालियर जैसे रूट्स पर शानदार डील दे रही है. इसके अलावा 32 घरेलू और 15 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों पर भी खास सेल किराए उपलब्ध हैं. नए बोइंग 737-8 विमानों में एक्सप्रेस बिजनेस किराए उपलब्ध हैं, जो बिजनेस क्लास जैसा अनुभव देता है. यात्री बिजनेस सीट्स में अपग्रेड कर सकते हैं, जिनमें 58 इंच तक की सीट स्पेस मिलेगी.
बुकिंग और कैंसिलेशन नियम
यह ऑफर केवल पूरी तरह से बुक और बिना कैंसिलेशन वाली बुकिंग पर लागू है. अगर पूरी बुकिंग कैंसिल होती है, तो छूट वापस ले ली जाएगी. पेमेंट के बाद रिफंड नहीं मिलेगा, और कैंसिलेशन पर वेबसाइट पर बताए गए शुल्क लगेंगे. यह ऑफर सीमित सीटों के लिए है और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है. सभी तारीखों, उड़ानों या रूट्स पर सीटें नहीं मिलेंगी. अगर ऑफर की सीटें खत्म हो जाएंगी, तो सामान्य किराया लागू होगा.
ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा
Latest Stories
India-US Trade Talks: 10-11 दिसम्बर को अहम बैठक, 25% टैरिफ विवाद सुलझाने पर रहेगा फोकस
Gold Rate Today: मांग में भारी कमी के चलते दिल्ली में सोने का भाव टूटा, चांदी ने लगाई छलांग
ED-CBDT का एक्शन 4190 करोड़ के क्रिप्टो एसेट अटैच, एक आरोपी भगोड़ा घोषित, 889 करोड़ की बेनामी आय पकड़ी
