1 लाख को बना दिए 1.89 करोड़… HDFC समेत ये 5 Nifty 50 शेयर बने नोट छापने की मशीन, दिया 57000% तक रिटर्न

पिछले 25 सालों में निफ्टी 50 की कुछ कंपनियों ने बहुत शानदार रिटर्न दिए हैं. इसमें HDFC बैंक लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड समेत 5 कंपनिया शामिल है. इन स्टॉक ने 18,888 फीसदी तक का रिटर्न दिया. ये पांच कंपनियां दिखाती हैं कि लंबे समय तक निवेश करने से कितना फायदा हो सकता है. अगर आपने इनमें से किसी में 25 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज आपके पास लाखों या करोड़ों रुपये होते.

निफ्टी 50

पिछले 25 सालों में निफ्टी 50 की कुछ कंपनियों ने बहुत शानदार रिटर्न दिए हैं. छोटी रकम से शुरू करके ये कंपनियां लाखों रुपये तक का रिटर्न दिया हैं. इसमें HDFC बैंक लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड समेत 5 कंपनिया शामिल है. इन स्टॉक ने 18,888 फीसदी तक का रिटर्न दिया. आइए, इनके बारे में फंडामेंटल्स के बारे में विस्तार से जानते है.

एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Limited)

HDFC बैंक अगस्त 1994 में शुरू हुआ और इसका मुख्यालय मुंबई में है. यह भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है. यह कई तरह की बैंकिंग और फाइनेंशियल सेवाएं देता है. इसे 22 अप्रैल 1996 को निफ्टी 50 में शामिल किया गया. HDFC बैंक की मार्केट वैल्यू 15,14,303.58 करोड़ रुपये है.

8 अगस्त 2025 को इसके शेयर की कीमत 1,973.05 रुपये थी. यह पिछले दिन के 1,995.40 रुपये से 1.12 फीसदी कम थी. 21 जनवरी 2000 को इसका शेयर 18.80 रुपये का था. यानी 25 साल में इसने 10,394.95 फीसदी का रिटर्न दिया. अगर आपने 25 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज आपके पास 1.04 करोड़ रुपये होते.

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (Mahindra & Mahindra Limited)

महिंद्रा एंड महिंद्रा अक्टूबर 1945 में शुरू हुआ और इसका मुख्यालय मुंबई में है. यह कंपनी गाड़ियां, ट्रैक्टर और खेती के उपकरण बनाती है. इसके अलावा यह आईटी, फाइनेंस और रिन्यूएबल एनर्जी में भी काम करती है. इसे 18 सितंबर 1996 को निफ्टी 50 में शामिल किया गया. महिंद्रा एंड महिंद्रा की मार्केट वैल्यू 3,91,245.26 करोड़ रुपये है.

8 अगस्त 2025 को इसके शेयर की कीमत 3,146.25 रुपये थी. यह पिछले दिन के 3,210.65 रुपये से 2.01 फीसदी कम थी. 27 अक्टूबर 2000 को इसका शेयर 16.57 रुपये का थाय. यानी 25 साल में इसने 18,887.63 फीसदी का रिटर्न दिया. अगर आपने 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज आपके पास 1.89 करोड़ रुपये होते.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited)

रिलायंस इंडस्ट्रीज मई 1973 में शुरू हुई और इसका मुख्यालय मुंबई में है. यह भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है, जो पेट्रोकेमिकल, रिफाइनिंग, तेल-गैस, रिटेल और टेलीकॉम में काम करती है. इसे 22 अप्रैल 1996 को निफ्टी 50 में शामिल किया गया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट वैल्यू 18,51,174.59 करोड़ रुपये है. 4 अगस्त 2025 को इसके शेयर की कीमत 1,367.95 रुपये थी, जो पिछले दिन के 1,390.85 रुपये से 1.65 फीसदी ज्यादा थी. 26 जुलाई 2002 को इसका शेयर 24.70 रुपये का था. यानी 23 साल में इसने 5,438.26 फीसदी का रिटर्न दिया. अगर आपने 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज आपके पास 55.38 लाख रुपये होते.

टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Limited)

टाटा मोटर्स साल 1945 में शुरू हुई और इसका मुख्यालय मुंबई में है. यह गाड़ियां, ट्रक, बस और डिफेंस वाहन बनाती है. इसके ब्रांड में टाटा, जगुआर और लैंड रोवर शामिल हैं. इसे 22 अप्रैल 1996 को निफ्टी 50 में शामिल किया गया. टाटा मोटर्स की मार्केट वैल्यू 2,33,162.72 करोड़ रुपये है.

4 अगस्त 2025 को इसके शेयर की कीमत 633.30 रुपये थी, जो पिछले दिन के 647.50 रुपये से 2.19 फीसदी कम थी. 27 अक्टूबर 2000 को इसका शेयर 13.73 रुपये का था. यानी 25 साल में इसने 4,512.53 फीसदी का रिटर्न दिया. अगर आपने 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज आपके पास 46.12 लाख रुपये होते.

आईटीसी लिमिटेड (ITC Limited)

ITC अगस्त 1910 में शुरू हुई और इसका मुख्यालय कोलकाता में है. यह सिगरेट, एफएमसीजी, होटल, पेपरबोर्ड, पैकेजिंग, कृषि और आईटी जैसे कई क्षेत्रों में काम करती है. इसे 22 अप्रैल साल 1996 को निफ्टी 50 में शामिल किया गया. ITC की मार्केट वैल्यू 5,19,051.46 करोड़ रुपये है.

4 अगस्त 2025 को इसके शेयर की कीमत 414.40 रुपये थी, जो पिछले दिन के 413.60 रुपये से 0.19 फीसदी ज्यादा थी. 12 मई 2000 को इसका शेयर 12.43 रुपये का था. यानी 25 साल में इसने 3,233.87 फीसदी का रिटर्न दिया. अगर आपने 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज आपके पास 32.34 लाख रुपये होते.

विवरणमूल्य
मार्केट कैप₹5,18,979 करोड़
पी/ई रेश्यो (P/E)14.87
पी/बी रेश्यो (P/B)7.41
इंडस्ट्री पी/ई28.82
डेट टू इक्विटी0.00
रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE)28.17%
ईपीएस (EPS)27.87
डिविडेंड यील्ड3.46%
बुक वैल्यू55.92
फेस वैल्यू1

ये पांच कंपनियां दिखाती हैं कि लंबे समय तक निवेश करने से कितना फायदा हो सकता है. अगर आपने इनमें से किसी में 25 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज आपके पास लाखों या करोड़ों रुपये होते. निवेश से पहले कंपनी की जानकारी और बाजार की स्थिति को समझना जरूरी है.

डेटा सोर्स: BSE, Grow 

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा