आपके नाम पर चल रहा फर्जी सिम कार्ड का गोरखधंधा! Sanchar Saathi पोर्टल पर ऐसे करें चेक वरना घर पहुंच सकती है पुलिस
क्या आप जानते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड जारी हुए हैं? साइबर अपराधी अक्सर फर्जी डॉक्यूमेंट से सिम निकालकर गैरकानूनी काम करते हैं. संचार साथी पोर्टल पर आसानी से चेक करें कि आपके नाम पर कौन-कौन से सिम रजिस्टर्ड हैं. अगर कोई अनजान नंबर मिले, तुरंत शिकायत करें और धोखाधड़ी से बचें. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!

Fake Sim Card: आपके नाम पर आज तक कितने सिम कार्ड इश्यू हुए हैं? कई बार ऐसा होता है कि इस बात की जानकारी आपको भी नहीं होती है कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड जारी हुए हैं. इसका फायदा साइबर अपराधी उठाते हैं. फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल साइबर चोर लोगों को ठगने के लिए करते हैं. अंत में जब ठगी का भंडाफोर होता है, तो पता चलता है कि ठग ने किसी और के नाम पर इश्यू सिम कार्ड का इस्तेमाल किया है.
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) की ओर से ग्राहकों को “कहीं कोई और तो आपके नाम पे जारी सिम इस्तेमाल तो नहीं कर रहा? आज ही संचार साथी पोर्टल पर आएं और चेक करें आपके नाम पर कितने सिम कार्ड जारी हुए हैं.” तरह के मैसेज भेजे जाते हैं. आमतौर पर ग्राहक इसे नजरअंदाज करते हैं. लेकिन इस बात की संभावना है कि आपके नाम पर किसी ने सिम कार्ड इश्यू करा लिया हो आपको उसकी जानकारी ही नहीं हो. इसलिए इस रिपोर्ट में आप जानेंगे कि कैसे पता करें कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड इश्यू हुए हैं और उसकी शिकायत कैसे करें?

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर फर्जीवाड़ा, जानें ठगी का Modus Operandi और ऐसे रहें सेफ
ऐसे देखें आपके नाम पर कितना सिम हुआ इश्यू
फ्रॉड करने वाले लोग अक्सर नकली पहचान या चोरी हुए डॉक्यूमेंट से सिम कार्ड निकालते हैं. ऐसे अनऑथराइज्ड सिम का इस्तेमाल अपराध, बैंकिंग धोखाधड़ी या परेशान करने वाली कॉल्स में हो सकता है, और इसका रिकॉर्ड आपके नाम पर जाएगा. समय-समय पर अपने नाम से जुड़े सभी सिम चेक करने से आप ऐसे खतरे को पहले ही रोक सकते हैं.
- संचार साथी पोर्टल या मोबाइल ऐप (Android/iOS) खोलें.
- होमपेज से Citizen Centric Services अनुभाग पर जाएँ और वहां क्लिक करें Know Your Mobile Connections.
- अपनी 10-अंकों की मोबाइल नंबर और दिख रहे कैप्चा कोड को दर्ज करें.
- आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा; उसे दर्ज कर लॉग इन करें.
- ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपके नाम पर रजिस्टर्ड सभी मोबाइल कनेक्शनों की लिस्ट दिखाई जाएगी.

ऐसे डालें डीएक्टिवेशन रिक्वेस्ट
अगर आपको कोई ऐसा नंबर दिखे जो आपने कभी लिया ही नहीं तो तुरंत डीएक्टिवेशन रिक्वेस्ट डालें.अपने टेलिकॉम प्रोवाइडर को इसकी शिकायत करें. किसी भी तरह की गड़बड़ी का अंदेशा होने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाएं.
यह भी पढ़ें: आपके फोन में छुपे खतरनाक ऐप्स से हो सकती है ठगी, साइबर ठग चुरा रहे हैं आपका डाटा; जानें बचने के तरीके
Latest Stories

OnePlus Nord 5: 30,000 रुपये से कम में शानदार गेमिंग फोन, 144Hz डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 से लैस

OpenAI ने सबसे एडवांस AI मॉडल GPT-5 किया लॉन्च सबको मिलेगा फ्री, जानें क्या है नए फीचर्स

5G के बाद अब 6G की तैयारी, Jio ने रखा ग्लोबल लीडर बनने का लक्ष्य; तेजी से चल रहा है काम
