पहलगाम हमले का असर, श्रीनगर का हवाई टिकट हुआ बेहद सस्ता, पीक सीजन में 60-70 फीसदी गिरे रेट
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर एविएशन सेक्टर पर साफ दिख रहा है. कश्मीर जाने वाली हवाई टिकटों की कीमतें अचानक बहुत कम हो गई हैं. पहले ये टिकट काफी महंगे थे, लेकिन अब दिल्ली से श्रीनगर का एकतरफा टिकट मात्र 4,000 से 4,500 रुपये में उपलब्ध है.
Srinagar Airfare: पिछले एक महीने में जम्मू-कश्मीर में काफी हलचल रही. पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को सबक सिखाया. इस घटना का असर एविएशन सेक्टर पर साफ दिख रहा है. कश्मीर जाने वाली हवाई टिकटों की कीमतें अचानक बहुत कम हो गई हैं. पहले ये टिकट पीक सीजन में काफी महंगे थे, लेकिन अब दिल्ली से श्रीनगर का एकतरफा टिकट मात्र 4,000 से 4,500 रुपये में उपलब्ध है. मुंबई से श्रीनगर का टिकट पहले 15000-25000 रुपये तक पहुंच जाता था, वह केवल 10 दिन बाद का यानी एक जून का अब 4,811 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है.
पर्यटकों की संख्या में भारी कमी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आई है. लोग कश्मीर आने से बच रहे हैं. गर्मियों में कश्मीर के टिकट आमतौर पर बहुत महंगे होते थे. दिल्ली से श्रीनगर का टिकट 15,000 रुपये से अधिक का था. लेकिन अब पर्यटकों की कमी के कारण टिकटों की कीमतें काफी गिर गई हैं. कश्मीर में पर्यटन से जुड़े लोग चिंतित हैं. इसका असर न केवल एविएशन सेक्टर पर पड़ा है, बल्कि होटल और पर्यटक स्थलों जैसे गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग पर भी दिख रहा है. ये जगहें अब लगभग खाली पड़ी हैं.
दिल्ली से श्रीनगर 1 जून (रविवार) के लिए One Way इकोनॉमी क्लास का फेयर इस प्रकार है.
एयरलाइन | समय | प्रकार | कीमत |
---|---|---|---|
एयर इंडिया | 1 घंटा 40 मिनट | नॉनस्टॉप | ₹4,543 से |
इंडिगो | 8 घंटा 10 मिनट+ | कनेक्टिंग | ₹4,578 से |
इंडिगो | 1 घंटा 25 मिनट | नॉनस्टॉप | ₹4,820 से |
स्पाइसजेट | 1 घंटा 40 मिनट | नॉनस्टॉप | ₹4,923 से |
एयर इंडिया एक्सप्रेस | 1 घंटा 35 मिनट | नॉनस्टॉप | ₹4,523 से |
300 गाड़ियों का निकला कारवां
कश्मीर में पर्यटन से जुड़े लोग टूरिज्म को पहले की तरह चाहते हैं. इसी कड़ी में रविवार (18 मई) को डल झील के किनारे से लगभग 300 गाड़ियों का कारवां निकला. यह कारवां पहलगाम के लिए था. इस रोड शो में व्यापारी, ड्राइवर और युवा शामिल थे. पहलगाम आतंकी हमले ने कश्मीर के टूरिज्म को ठप कर दिया था. हमले के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल फैल गया था. पर्यटक चले गए, दुकानें बंद हो गईं और कश्मीर में सन्नाटा छा गया. यह कारवां अनंतनाग, बिजबेहरा और मट्टन से होकर गुजरा. टूरिज्म कश्मीर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. हमले के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है.
ये भी पढ़े: ऑपरेशन सिंदूर में पिटने के बाद पाकिस्तान की अंतरिक्ष पर नजर, चीनी सैटेलाइट से भारत की करेगा निगरानी