ऑपरेशन सिंदूर में पिटने के बाद पाकिस्तान की अंतरिक्ष पर नजर, चीनी सैटेलाइट से भारत की करेगा निगरानी

पिछले हफ्ते पाकिस्तान ने चीन के सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में पाकिस्तानी सेना को चीन के बेइदौ सैटेलाइट सिस्टम की मदद बढ़ाने पर चर्चा हुई. यह बैठक भारत के हाल के हमलों के बाद हुई. बैठक का उद्देश्य था कि पाकिस्तानी सेना को सैटेलाइट की मदद से भारत की गतिविधियों की जानकारी मिल सके. इसके अलावा 5G सिस्टम को जोड़ने पर विचार किया गया ताकि रियल-टाइम निगरानी को और बेहतर किया जा सके.

चीन- पाकिस्तान Image Credit: @Money9live

Pakistan and China: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वे अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने की कोशिश में जुटा है. इसी कड़ी में पिछले हफ्ते (16 मई) को पाकिस्तान ने चीन के सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में पाकिस्तानी सेना को चीन के बेइदौ सैटेलाइट सिस्टम की मदद बढ़ाने पर चर्चा हुई. यह बैठक भारत के हाल के जवाबी हमलों के बाद हुई. इसमें भारत ने लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया और आठ सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए. आपरेशन सिंदूर के समय भारत ने सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगभग 10 सैटेलाइट तैनात किए. इससे भारतीय सेना को अपनी रणनीति सुधारने में मदद मिली.

क्या था मकसद?

बैठक का उद्देश्य था कि पाकिस्तानी सेना को सैटेलाइट की मदद से भारत की गतिविधियों की जानकारी मिल सके. इसके अलावा 5G सिस्टम को जोड़ने पर विचार किया गया ताकि रियल-टाइम निगरानी को और बेहतर किया जा सके. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान को सैटेलाइट की पूरी मदद दी. लेकिन चीन के सैन्य उपकरणों और सिस्टम के बावजूद पाकिस्तानी सेना को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. भारत ने अपने स्वदेशी हथियार सिस्टम का इस्तेमाल किया और पाकिस्तान के चीनी जेट व मिसाइल सिस्टम को नाकाम कर दिया.

कई एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हुए

भारत ने अपने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया और पाकिस्तान के हवाई हमलों को पूरी तरह रोक दिया. पाकिस्तान के कई एयर डिफेंस सिस्टम और विमान नष्ट हो गए. भारतीय सेना ने LoC पर पाकिस्तानी ठिकानों पर जोरदार हमले किए. पाकिस्तानी सेना चीनी हथियारों पर निर्भर थी. फिर भी वह भारत के सामने टिक नहीं पाई. भारत ने लगभग दस सैटेलाइट्स का इस्तमाल किया ताकि पाकिस्तानी सेना की गतिविधियों और सीमा पर उनके मूवमेंट पर नजर रखी जा सके.

सैन्य कार्रवाइयों को रोकने का फैसला

आपरेशन सिंदूर के समय भारत ने सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगभग 10 सैटेलाइट तैनात किए. इससे भारतीय सेना को अपनी रणनीति सुधारने में मदद मिली. 10 मई को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ ने एक समझौता किया. इसके तहत दोनों देशों ने सैन्य कार्रवाइयों को रोकने का फैसला किया. इस तरह भारत ने अपनी सैन्य ताकत और स्वदेशी तकनीक के दम पर पाकिस्तान को हराया. वहीं, चीन की मदद के बावजूद पाकिस्तान कमजोर साबित हुआ.

यह भी पढ़ें: HAL के पास कितना है पैसा, जिससे तैयार कर रहा हाईटेक हथियार, चीन-पाक के अभी से छूटे पसीने