अमेजन-फ्लिपकार्ट पर इन गैजेट्स पर मिलेगी भारी छूट, जानें कब से शुरू होगी सेल
ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन त्योहारों को देखते हुए, सेल ला रही हैं. फ्लिपकार्ट अपने बिग बिलियन डेज तो अमेजन अपने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल को 27 सितंबर से शुरू करने जा रहे हैं.

ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन त्योहारों को देखते हुए, सेल ला रही हैं. फ्लिपकार्ट अपने बिग बिलियन डेज तो अमेजन अपने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल को 27 सितंबर से शुरू करने जा रहे हैं. इनके प्राइम मेंबर्स को 26 सितंबर से ही सेल में शामिल होने का एक्सेस मिल जाएगा. सेल में खास तौर पर मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक के सामानों पर छूट मिलेगी. इसके साथ ही सेल में SBI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
अक्टूबर और नवंबर त्योहारों का सीजन रहता है. इसमें लोग नए सामानों को खरीदने के लिए आकर्षित होते हैं. ऐसे में ई कॉमर्स कंपनियां हर साल इन दिनों में फेस्टिव सेल ऑफर करती हैं. इससे न केवल लोगों को शानदार छूट के साथ सामान मिलते हैं. बल्कि कंपनियों की बिक्री में भी भारी बढ़ोतरी होती है. इस साल देश की प्रमुख ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन ने अपने फेस्टिव सीजन की सेल का ऐलान कर दिया है. इसके इतर क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो भी दिवाली पर ऑफर लाने की तैयारी में है.
फ्लिपकार्ट में स्मार्टफोन्स पर मिलेगा शानदार ऑफर
Flipkart की बिग बिलियन सेल में स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन छूट मिलेगी. सेल में स्मार्टफोन मॉडल में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं. Android डिवाइस की बात करें तो Samsung Galaxy S23, Google Pixel 9, Samsung Galaxy S24 Ultra, Motorola Edge 50 Pro और अन्य स्मार्टफोन भी कम कीमत पर उपलब्ध होंगे. फोन के अलावा ipad 9 सीरीज की कीमत 20000 रुपये से कम होगी. नथिंग ब्रांड के प्रोडक्टस भी इस सेल में छूट पर मिलेंगे. CMF Watch pro की कीमत 2999 रुपये, सीएलएफ वॉच प्रो 2 की कीमत 4999 रुपये और सीएमएफ बड्स 1999 रुपये में मिलेंगे.
अमेजन पर भी खास ऑफर होंगे
अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में भी काफी छूट दी जा रही है. खासतौर पर स्मार्टफोन्स पर छूट ज्यादा मिल रही है. सेल के दौरान वन प्लस 12R, Samsung Galaxy M35 5G,Redmi 13 C, Samsung Galaxy S24 Ultra और iQOO Z9s Pro 5G जैसे स्मार्टफोन्स पर छूट मिलेगी. इसमें iPhone 13 की कीमत 45,999 होगी. इसमें SBI बैंक कार्ड पर 2500 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी मिलेगी. इसमें iPhone 13 की कीमत पर घटकर 39,999 हो जाएगी.
Latest Stories

देखें पाक एयरस्पेस बंद होने से कैसे उड़ रही हैं Air India- Indigo की फ्लाइट; अब अमेरिका पहुंचेंगी 4 घंटे लेट

Akshaya Tritiya: तनिष्क से कल्याण तक टॉप ज्वेलर्स के यहां कितना है 24K सोने का भाव, कहां मिलेगा सस्ता, करें चेक

अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से केसर की कीमतों में लगी आग, 5 लाख रुपये प्रति किलो पहुंचे भाव
