अब Amazon भी करेगा 15 मिनट में डिलीवरी, Blinkit, बिग बास्केट, Flipkart को मिलेगी कड़ी टक्कर

अमेजन क्विक कॉमर्स सेगमेंट में उतरने की भारत में तैयारी कर ली है. कंपनी का कहना है कि इस क्विक कॉमर्स में 1,000 से 2,000 प्रोडक्ट बेचे जाएंगे.

अमेजन Image Credit: @Tv9

पिछले कुछ समय में क्विक कॉमर्स सेगमेंट में कई कंपनियों ने अपनी सर्विस शुरू की है. इसी कड़ी में अब ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon ने भी एंट्री कर दी है. कंपनी इस महीने की आखिर तक इस सेवा को शुरू करने की तैयारी में है. इस सर्विस का नाम ‘Tez’ रखा गया है. कंपनी का कहना है कि ये सर्विस सबसे पहले बेंगलुरु में शुरू की जाएगी. कंपनी का दावा है कि ग्राहकों को 15 मिनट में ऑर्डर डिलीवर हो जाएगा.

क्या कहा कंपनी ने?

दिल्ली में आयोजित कंपनी के प्रमुख कार्यक्रम ‘संभव’ में अमेजन इंडिया के कंट्री मैनेजर समीर कुमार ने कहा, “हम अपने ग्राहकों को उनकी रोजमर्रा की जरूरत की चीजों को 15 मिनट या उससे कम समय में पहुंचाने का विकल्प देने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए तैयार हैं.” कुमार ने कहा, “हमारी रणनीति हमेशा चयन, मूल्य, सुविधा पर केंद्रित रही है. हमारा विजन भारत में एक बड़ा प्रॉफिटेबल बिजनेस बनाना है.”

अगस्त में शुरू होनी थी सर्विस

अमेजन ने क्विक कॉमर्स सेगमेंट में एंट्री को लेकर काफी पहले जानकारी दी थी. इस सेगमेंट में कंपनी अगस्त में उतरने वाली थी. हालांकि पिछले महीने कंपनी ने लिखा कि इस कार्ययोजना को शुरू होने में अभी वक्त लगेगा. इसकी लॉन्चिंग अब दिसंबर 2024 यानी इसी महीने होनी है.

इस सर्विस के लिए भारत बना पहला देश

अमेजन की पहुंच देशभर में है. लेकिन फिर भी कंपनी ने क्विक कॉमर्स सेगमेंट की शुरुआत भारत में की है. हालांकि 15 मिनट में डिलीवर किए जाने वाले सामानों की जानकारी फिलहाल कंपनी ने नहीं दी है. कंपनी की ओर से केवल इतना बताया गया है कि इस क्विक कॉमर्स में 1,000 से 2,000 प्रोडक्ट बेची जाएगी. शुरुआत में इसकी बिक्री बेंगलुरु में होगी फिर बाद में इसका विस्तार देश के अन्य शहरों और राज्यों में किया जाएगा.

कई कंपनियों ने शुरू किया क्विक कॉमर्स सर्विस

मालूम हो कि पिछले कुछ समय में क्विक कॉमर्स सेगमेंट में कई कंपनियों ने एंट्री की है. हाल में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट मिंत्रा ने भी M-Now नाम की सर्विस की शुरुआत की थी. इसके आधार पर कंपनी 30 मिनट में प्रोडक्ट्स की डिलीवरी करेगी.