अनिल अंबानी पर फिदा अमिताभ बच्चन, जानें जिगरी दोस्तों का ABCL से लेकर टीना-जया का कनेक्शन
अनिल अंबानी आजकल कमबैक कर रहे हैं. कर्ज चुकाकर उनकी कंपनियां आगे बढ़ रही हैं, वहीं अब वे डिफेंस सेक्टर में अपनी धाक जमाने को तैयार हैं. इसके लिए फ्रांस की कंपनी के साथ हाल ही में फाल्कन जेट को लेकर डील भी की है. इस पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें बधाई भी दी.

Anil Ambani friendship with Amitabh Bachchan: अनिल अंबानी की किस्मत के सितारे आजकल बुलंदियों पर है. उनकी कंपनियों के शानदार प्रदर्शन से लेकर डिफेंस सेक्टर में नई डील से उनका रुतबा और बढ़ा है. मगर उनकी बिजनेस जर्नी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं रही है. शुरुआती दिनों में जहां उन्हें खूब शोहरत मिली तो वहीं बाद में उन्हें बड़े झटके भी मिले. मगर अब वो दोबारा कमबैक कर रहे हैं. बिजनेस के इन उतार-चढ़ाव में अनिल अंबानी ने काफी कुछ सिखा है, मगर मुश्किल के इस दौर में भी उनके साथ शुरू से खड़े रहे उनके दोस्त और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन. वो समय-समय पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने दोस्त अनिल अंबानी की हौंसलाफजाई करते हुए दिखते हैं.
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए अनिल अंबानी को फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट एविएशन के साथ हुई डील के लिए बधाई दी. जिसमें रिलायंस को 2000 फाल्कन जेट्स बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बिग बी ने पोस्ट से अपनी खुशी जाहिर करते हुए इसे ‘प्राइड मोमेंट’ बताया और लिखा, “बधाई हो… जय हिंद!”. अनिल अंबानी की सराहना के लिए लिखा गया अमिताभ बच्चन का ये कोई पहला पोस्ट नहीं है. इससे भी पहले कई बार उन्होंने अनिल अंबानी की सराहना की है. उनकी ये दोस्ती अक्सर सोशल मीडिया और इवेंट्स में दिखती रहती है. तो कैसे सदी के महानायक बने अनिल अंबानी के बेस्ट फ्रेंड और कब से है उनका नाता, यहां जानें पूरी डिटेल.
अंबानी परिवार से है पुराना कनेक्शन
अनिल अंबानी और अमिताभ बच्चन की दोस्ती दशकों पुरानी है. इसका कनेक्शन रिलायंस इंड्रस्ट्रीज के फाउंडर धीरूभाई अंबानी से जुड़ा हुआ है. एक इंटरव्यू में पहले बिग बी ने खुलासा किया था कि जब उनकी प्रोडक्शन कंपनी ABCorp Ltd बंद हो गई थी, तब धीरूभाई ने उन्हें पैसे उधार देने की पेशकश की थी, मगर उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था, लेकिन धीरूभाई के दिलवाले स्वभाव ने उनका दिल जीत लिया था. बच्चन ने कहा था, “पैसा होना सबकुछ नहीं, दूसरों की मदद के लिए बड़ा दिल चाहिए.”
बिग बी पहले भी अनिल की कर चुके हैं तारीफ
अनिल अंबानी अपनी कंपनियों को कर्ज के बोझ से निकालने की जब कोशिश में लगे हुए थे, तब वे खुद को मानसिक तौर पर भी तैयार कर रहे थे. उसी दौरान बिग बी ने इंस्टाग्राम पर अनिल अंबानी की एक फोटो शेयर की, जिसमें वो पार्क में जॉगिंग करते नजर आ रहे थे. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, “मेहनत और लगन के सामने कोई रुकावट नहीं टिक सकती है.

बॉलीवुड से भी नाता
अमिताभ और अनिल अंबानी की दोस्ती महज बिजनेस से ही जुड़ी नहीं है, बल्कि बॉलीवुड में भी नाता रहा है. दरअसल अमिताभ ने अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी के साथ 1983 की फिल्म ‘पुकार’ में काम किया था जिसमें जीनत अमान और रणधीर कपूर भी थे. जया बच्चन ने टीना की 1982 में आई फिल्म ‘ये वादा रहा’ में वॉइस-ओवर देकर उनकी मदद की थी. इसके अलावा भी दोनों परिवार अक्सर कई फैमिली फंग्शन में साथ शरीक होते रहे हैं. उनकी ये दोस्ती आज भी कायम है.
यह भी पढ़ें: बिजली की तरह चमका सुजलॉन एनर्जी का शेयर, 3% उछला स्टॉक, लगातार मिला तीसरा ऑर्डर
ऐश्वर्या की भी की थी मदद
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और अनिल अंबानी की दोस्ती का एक और किस्सा काफी खास है. दरसअल ‘खाकी’ फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन का गंभीर एक्सीडेंट हो गया था. उस मुश्किल घड़ी में अमिताभ ने अपने जिगरी दोस्त अनिल अंबानी की मदद ली थी. उन्होंने अनिल के प्राइवेट जेट से ऐश्वर्या को मुंबई पहुंचाने का इंतजाम किया था.
Latest Stories

स्विगी से खाना मंगाना हुआ महंगा! प्लेटफॉर्म फीस में किया इजाफा, हर ऑर्डर पर देना होगा ज्यादा पैसा

सही समय पर खेला GST रिफॉर्म का दांव! वैश्विक चुनौतियों से मिलेगी राहत, बिजनेस होगा बुस्ट; मार्केट एक्सपर्ट ने बताई वजह

Debt vs Dead Economy : आंकड़े दे रहे गवाही, भारत उभरता शिखर, अमेरिका कर्ज के बोझ से दरकता किला
