अनिल अंबानी ने ‘फ्रॉड’ के आरोपों को किया खारिज, SBI और BOI के खिलाफ कानूनी लड़ाई की तैयारी

बिजनेसमैन अनिल अंबानी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और बैंक ऑफ इंडिया (BOI) द्वारा लगाए गए ‘फ्रॉड’ के आरोपों को सख्ती से नकार दिया है. रविवार को जारी अपने बयान में उन्होंने कहा कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है और वह जल्द ही कानूनी कदम उठाएंगे. SBI और BOI ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) और कंपनी के पूर्व निदेशक अनिल अंबानी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. बैंकों का कहना है कि 2016 में कंपनी द्वारा लोन की शर्तों का उल्लंघन किया गया और पैसों का डायवर्जन किया गया. इन आरोपों के बाद मामला गंभीर हो गया है क्योंकि इससे पहले शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के दफ्तरों और अनिल अंबानी के आवास पर छापेमारी की थी. अनिल अंबानी ने कहा कि वह कानून का सम्मान करते हैं लेकिन उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद हैं. उन्होंने साफ किया कि अपने अधिकारों की रक्षा के लिए वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे. यह मामला बैंकिंग सेक्टर और कॉर्पोरेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है और आने वाले दिनों में इसके कानूनी पहलुओं पर नजर रहेगी.