कौन है Avadhut Sathe, शेयर बाजार में क्या गड़बड़ी कर रहे थे? SEBI ने क्यों मारा छापा?

सेबी ने फिनफ्लुएंसर्स के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. हाल ही में बाजार नियामक ने एक मशहूर ट्रेडिंग गुरु पर बड़ी कार्रवाई की. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, सेबी की टीम ने 20 अगस्त की सुबह 6:30 बजे करजत स्थित अवधूत साठे की ट्रेडिंग अकादमी पर सर्च और सीजर ऑपरेशन चलाया. यह कार्रवाई दो दिन तक चली. अवधूत साठे सोशल मीडिया और ट्रेडिंग सर्कल्स में काफी लोकप्रिय नाम हैं और उनकी एकेडमी में कई छात्र ट्रेनिंग लेते हैं. सेबी की इस रेड को फिनफ्लुएंसरों पर कड़े शिकंजे की कड़ी माना जा रहा है. नियामक हाल के महीनों में ऐसे कई मामलों पर सख्ती दिखा चुका है, जहां बिना रजिस्ट्रेशन के सलाह या टिप्स देकर निवेशकों