
88 साल के अरबपति अब भी चलाते हैं Tata Zest, बनाया भारत का सबसे आधुनिक एनिमल हॉस्पिटल
हम अक्सर सोचते हैं कि अरबपति लोग लग्जरी कारों, महंगे ब्रांड्स और आलीशान जीवनशैली से जुड़े होते हैं. लेकिन सर मोहम्मद यूसुफ के पोते की कहानी इस सोच को बदल देती है. अरबों की संपत्ति के मालिक और 88 साल की उम्र में भी वे आज साधारण Tata Zest कार चलाते हैं और सादगी को ही असली विलासिता मानते हैं. मुंबई के मशहूर लैंड और शिपिंग कारोबार से जुड़ी विरासत के बावजूद उन्होंने अपनी पहचान परोपकार, करुणा और समाजसेवा के जरिए बनाई. उन्होंने भारत का सबसे आधुनिक एनिमल हॉस्पिटल स्थापित किया, जो पशुओं की देखभाल और इलाज में एक नया अध्याय जोड़ता है. उनकी सोच यह है कि असली संपत्ति सिर्फ पैसे जमा करने में नहीं, बल्कि दूसरों की जिंदगी बदलने में है. आज की पीढ़ी के लिए यह प्रेरणा है कि दिखावे से ज्यादा अहमियत इंसानियत, दान और सेवा में है. उनकी कहानी इस बात का प्रमाण है कि अमीरी का असली मतलब है—समाज को लौटाना और करुणा से जीना.
More Videos

कौन है Avadhut Sathe, शेयर बाजार में क्या गड़बड़ी कर रहे थे? SEBI ने क्यों मारा छापा?

GST Council Meeting 2025: ये सामान हो जाएगा सस्ता, Festive Season में मिलेगा बड़ा तोहफा

US-India टैरिफ जंग में फंसे मुकेश अंबानी? Reliance पर बढ़ा दबाव
