Hurun U35: 31 साल के हार्दिक कोठिया और मीनू मार्गरेट का जलवा, भारत को मिल रहे नए दौर के अमीर

Avendus Wealth और Hurun India की U35 List 2025 में भारत के 155 युवा उद्यमियों को शामिल किया गया है. सूची में सबसे युवा नाम हार्दिक कोठिया और मीनू मार्गरेट हैं, जो क्रमशः सोलर एनर्जी और महिलाओं के लिए फिटनेस एक्टिववियर में बदलाव ला रहे हैं. इससे इतर, हुरून की लिस्ट में देश की आर्थिक इंजन की तस्वीर बदलने वाले कई दूसरे नाम भी हैं. देखें पूरी लिस्ट और जानकारी.

हुरून अंडर 35 लिस्ट Image Credit: @Canva/Money9live

Hurun U35 Avendus List: भारत में युवा उद्यमियों की नई पीढ़ी तेजी से अपनी पहचान बना रही है. इस बात की पुष्टि Avendus Wealth और Hurun India ने मंगलवार, 14 अक्टूबर को जारी की गई U35 लिस्ट 2025 हुई है. इस लिस्ट में ऐसे ही 155 युवा नेताओं को शामिल किया है जो देश की अर्थव्यवस्था में नई एनर्जी भर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस सूची में शामिल उद्यमियों के बिजनेस का जितना कुल वैल्यू (39 लाख करोड़ रुपये) है वह भारत के जीडीपी का 1 दहाई हिस्सा है.

इस सूची में 31 से 35 साल की उम्र के 155 युवा उद्यमी और नेक्स्ट-जनरेशन लीडर्स शामिल हैं, जो पारंपरिक से लेकर नए बिजनेस सेक्टर्स तक बदलाव की लहर चला रहे हैं.  इस लिस्ट में सबसे युवा दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं- Hardik Kothiya और Minu Margaret. दोनों ही 31 साल के हैं और अपने-अपने क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रहे हैं. आइए इनके बिजनेस के बारे में बताते हैं.

सोलर एनर्जी का भविष्य तय कर रहे हार्दिक कोठिया

सूरत के रहने वाले हार्दिक कोठिया सिर्फ 31 साल की उम्र में Rayzon Solar के को-फाउंडर हैं. उनका विजन साफ है- भारत को क्लीन एनर्जी के रास्ते पर आगे बढ़ाना. Rayzon Solar आज रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस में एक तेजी से बढ़ती कंपनी है, जो सोलर पैनल्स, ग्रीन एनर्जी सिस्टम्स और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के जरिए भारत में सोलर एनर्जी के अपनाने को बढ़ावा दे रही है. हार्दिक और उनके को-फाउंडर चिराग नक्रानी का मानना है कि भारत में सोलर पावर न सिर्फ एनर्जी क्राइसिस का हल है, बल्कि यह आने वाले समय में लाखों नौकरियां और एक मजबूत अर्थव्यवस्था भी बनाएगा.

मीनू मार्गरेट ने महिलाओं के लिए बदला एक्टिववियर का चेहरा

मीनू मार्गरेट, जो इस सूची की सबसे युवा महिला उद्यमी हैं, ने महिलाओं के लिए एक्टिववियर की दुनिया में बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने BlissClub की स्थापना तब की जब उन्होंने देखा कि भारत में महिलाओं के लिए आरामदायक और प्रैक्टिकल फिटनेस कपड़ों की भारी कमी है. आज BlissClub न सिर्फ एक ब्रांड है, बल्कि एक कम्युनिटी-ड्रिवन मूवमेंट है जो “हर भारतीय महिला को फिटनेस में आत्मविश्वास देने” के मिशन पर काम कर रहा है. मीनू का मानना है कि भारतीय महिलाएं अपने लिए सही फिटनेस गियर डिजर्व करती हैं, और BlissClub उसी सोच से प्रेरित है. कंपनी का दावा है कि यह ब्रांड महिलाओं को कम्फर्ट, स्टाइल और इन्क्लूसिविटी तीनों एक साथ देता है.

भारत के नए आर्थिक इंजन की तस्वीर

कहां से आते हैं ये युवा लीडर्स?

बेंगलुरु इस लिस्ट में सबसे आगे है, जहां से 54 उद्यमी शामिल हुए हैं. इसके बाद मुंबई और नई दिल्ली के नाम आते हैं. राज्य स्तर पर देखें तो कर्नाटक और महाराष्ट्र मिलकर लिस्ट के 56 फीसदी हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं. वहीं, अगर इस्टीट्यूशन की बात करें तो IIT दिल्ली और IIT खड़गपुर से सबसे ज्यादा (10-10) अलुमनी शामिल हुए हैं, जबकि IIT बॉम्बे से 9 युवा लीडर्स इस सूची में हैं.

महिला उद्यमियों की बढ़ती ताकत

लिस्ट में कुल 15 महिला एंटरप्रेन्योर शामिल हैं, जिनमें- मीनू मार्गरेट (BlissClub), कविया कलानिधि मारन (Sun TV), ईशा अंबानी (Reliance Retail), अद्वैता नायर (Nykaa), प्रुकल्पा संकर (Atlan) और कई अन्य, जो अपने क्षेत्रों में महिला नेतृत्व की नई मिसाल पेश कर रही हैं. U35 लिस्ट के युवा लीडर्स पारंपरिक उद्योगों जैसे स्टील, फार्मा, एग्रीकल्चर से लेकर AI, FinTech, EVs, और Data Tech तक, हर सेक्टर में इनोवेशन ला रहे हैं. ये सिर्फ कंपनियां नहीं चला रहे, बल्कि भारत की अगली पीढ़ी की अर्थव्यवस्था का खाका तैयार कर रहे हैं.

किस देश के कितने उद्यमी?

इस साल की Avendus Wealth–Hurun U35 List 2025 में भारत, चीन और ब्रिटेन के कुल 468 युवा उद्यमियों को शामिल किया गया है. इनमें से 155 भारत से, 251 चीन से और 62 यूके से हैं. पहली पीढ़ी के उद्यमियों की बात करें तो यूके 85 फीसदी के साथ सबसे ऊपर है, जबकि भारत 76 फीसदी और चीन 70 फीसदी पर हैं. वहीं, महिला उद्यमियों के मामले में चीन 30 महिलाओं के साथ सबसे आगे है, इसके बाद भारत (15) और यूके (10) का स्थान है. इन तीनों देशों में उनके इनोवेशन हब भी स्पष्ट रूप से झलकते हैं.

भारत का बेंगलुरु, चीन का बीजिंग और ब्रिटेन का लंदन इस लिस्ट में मुख्य केंद्र के रूप में उभरे हैं. सेक्टर के लिहाज से, भारत में फाइनेंशियल सर्विसेज, चीन में सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज, और यूके में अपैरल एंड एक्सेसरीज इंडस्ट्री सबसे आगे रही है. यह तुलना बताती है कि कैसे तीनों देशों के युवा उद्यमी अपने-अपने क्षेत्रों में इनोवेशन और आर्थिक विकास की नई दिशा तय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अडानी और गूगल मिलकर बनाएंगे सबसे बड़ा डेटा सेंटर, ₹1.25 लाख करोड़ का निवेश; ये शहर बनेगा ‘AI हब’

Latest Stories

IMF ने माना Trump Tariffs से नहीं झुकेगा भारत, GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, मजबूती के पीछे बताई ये वजह

RBI ने लॉन्च किया ऑफलाइन डिजिटल रुपया, अब बगैर इंटरनेट के भी कर सकेंगे पेमेंट, जानिए पूरी जानकारी

अंडमान तट के पास मिले नेचुरल गैस भंडार को लेकर पेट्रोलियम मंत्री ने शेयर किया वीडियो, कहा- भारत की ऊर्जा कहानी का नया अध्याय

धनतेरस से पहले सोने-चांदी की कीमत ने फिर बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में ₹6000 चढ़ा सिल्वर; जानें नया भाव

Tata Sons की लिस्टिंग में अड़ंगा! आखिर किस बात की आशंका? खुलेंगे कई राज… नोएल और मिस्त्री आमने-सामने

अडानी और गूगल मिलकर बनाएंगे सबसे बड़ा डेटा सेंटर, ₹1.25 लाख करोड़ का निवेश; ये शहर बनेगा ‘AI हब’