2025 में ये रहे दुनिया का सबसे मजबूत पासपोर्ट, UAE में मारी बाजी, जानिए क्या है भारत का हाल

Arton Capital द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में UAE दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट बना, जबकि सिंगापुर और स्पेन दूसरे स्थान पर रहे. कई यूरोपीय देश शीर्ष तीन श्रेणी में शामिल हुए. भारत इस साल 67वें स्थान पर रहा. अमेरिका, यूके और कनाडा की रैंकिंग में भी बड़ी गिरावट दर्ज हुई.

पासपोर्ट Image Credit: canva

पासपोर्ट इंडेक्स 2025 जारी हो गया है और इस बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट का दर्जा हासिल किया है. Arton Capital द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, UAE का मोबिलिटी स्कोर 179 है यानी UAE पासपोर्ट धारक सबसे अधिक देशों में बिना वीजा या वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा के साथ यात्रा कर सकते हैं. आइये जानते हैं कि टॉप 10 में कौन से देश शामिल हैं और भारत इस लिस्ट में किस नंबर पर है?

ये हैं सबसे ताकतवर पासपोर्ट

सिंगापुर और स्पेन 175 के स्कोर के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से मौजूद हैं. वहीं यूरोप के कई देशों जैसे बेल्जियम, फ्रांस, स्वीडन, जर्मनी, नीदरलैंड्स, फिनलैंड, इटली, डेनमार्क, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, ग्रीस और ऑस्ट्रिया का स्कोर 174 रहा, जिसके चलते वे तीसरे स्थान पर रहे. एशिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं जापान, दक्षिण कोरिया और मलेशिया भी इस सूची में शीर्ष देशों की श्रेणी में शामिल हैं.

2025 के टॉप 10 सबसे ताकतवर पासपोर्ट

RankCountries
1United Arab Emirates
2Singapore, Spain
3Belgium, France, Sweden, Germany, Netherlands, Finland, Luxembourg, Italy, Denmark, Portugal, Switzerland, Greece, Austria, Malaysia, Norway, Ireland, South Korea, Japan
4Poland, Slovenia, Croatia, Slovakia, Hungary, Estonia
5Malta, Romania, Czech Republic, Bulgaria, Latvia, New Zealand
6Lithuania, Liechtenstein, Australia
7Cyprus, Iceland
8United Kingdom, Canada
9United States of America
10Monaco

भारत के पासपोर्ट का हाल

दूसरी ओर, भारत इस साल 67वें स्थान पर रहा है. यह रैंकिंग बताती है कि भारतीय पासपोर्ट धारकों की वीजा-फ्री या वीजा-ऑन-अराइवल पहुंच दुनिया के शीर्ष देशों की तुलना में काफी सीमित है. पिछली बार की तुलना में भारत की स्थिति कमजोर हुई है, जिससे अंतरराष्ट्रीय यात्रा स्वतंत्रता में कमी का संकेत मिलता है.

इन देशों को लगा झटका

मार्किंग में सबसे बड़ा झटका अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा को लगा है, जो इस वर्ष अपनी पासपोर्ट शक्ति में उल्लेखनीय गिरावट का सामना कर रहे हैं। खासतौर पर अमेरिका पहली बार शीर्ष 10 से बाहर हो गया है, जबकि कनाडा और यूके भी सूची में नीचे खिसके हैं.