Axis Bank ने दिया बड़ा झटका, क्रेडिट पर लगेंगे अब कई नए चार्ज
Axis bank बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को 20 दिसंबर से बड़ा झटका मिलने वाला है. बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर दिए जाने वाले सेवाओं में बदलाव ला रही है.
एक्सिस बैंक ने अपने क्रेडिट कार्डधारकों को बड़ा झटका दिया है. अब एक्सिस बैंक ने क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर नए चार्ज लगाने का प्लान बना लिया है. विभिन्न एयरलाइन और होटल लॉयल्टी प्रोग्राम में रिवॉर्ड पॉइंट ट्रांसफर करने के लिए बेहतरीन ऑप्शन देने वाला यह बैंक अब अपने क्रेडिट कार्ड धारकों से एक नया शुल्क लेगा. अब अगर कोई क्रेडिट कार्डधारक अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को किसी भी ट्रांसफर पार्टनर के पास ट्रांसफर करेंगे, तो उन्हें 199 रुपये का रिडेम्प्शन चार्ज देना होगा. इसके अलावा एक्सिस बैंक ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई बदलावों की घोषणा की है.
20 दिसंबर से एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट चार्ज मौजूदा 3.60 प्रतिशत से बढ़कर 3.75 प्रतिशत प्रति माह हो जाएगा. साथ ही सालाना इंटरेस्ट चार्ज मौजूदा 43.20 प्रतिशत से बढ़कर 45.00 प्रतिशत हो जाएगा.
और क्या होगा बदलाव?
एक्सिस बैंक एसआई, एनएसीएच पेमेंट फेल्योर, ऑटो डेबिट रिवर्सल या चेक रिटर्न पर चार्ज लेता है. यह चार्ज पेमेंट राशि का 2 प्रतिशत या न्यूनतम राशि 450 रुपये है, जिसकी अधिकतम सीमा 1500 रुपये है. 20 दिसंबर से न्यूनतम राशि को संशोधित कर 500 रुपये कर दिया जाएगा. इसके अलावा 1500 रुपये की अधिकतम सीमा को हटा दिया जाएगा. यह बदलाव बरगंडी प्राइवेट
इसे भी पढ़ें- क्या घटेगी आपकी EMI? रेपो रेट पर फैसला आज, RBI गवर्नर करेंगे ऐलान
लगेगा एक्सट्रा चार्ज
20 दिसंबर से एक्सिस बैंक के ब्रांच से कैश पेमेंट के लिए 175 रुपये का चार्ज देना होगा. फिलहाल यह चार्ज 100 रुपये है. इसके अलावा आप एक दिन में अधिकतम 50,000 रुपये का कैश पेमेंट कर सकते हैं. साथ ही बरगंडी प्राइवेट क्रेडिट कार्ड, प्राइस क्रेडिट कार्ड, प्राइमस क्रेडिट कार्ड और इंस्टा ईजी क्रेडिट कार्ड को छोड़कर बाकी सभी एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर कैश पेमेंट चार्ज लागू होगा. लेट पेमेंट पर लगेगा 100 रुपये अधिक चार्ज. अगर ग्राहक समय पर पेमेंट नहीं करता है या फिर पेमेंट की तारीख को आपके अकाउंट में न्यूनतम देय राशि कम है, तो बैंक लेट पेमेंट चार्ज लगाएगा. यह चार्ज 100 रुपये से अधिक होगा.