Bank Holiday: 23 अगस्त को बैंक खुला है या बंद, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी

अगर आप 23 अगस्त को बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जाने से पहले यह जान लीजिए कि आपका नजदीकी ब्रांच खुला है या बंद. कई बार लोग शनिवार को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि बैंक बंद होगा या खुला. भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं जबकि पहले और तीसरे शनिवार को खुले.

बैंक खुले हैं या बंद Image Credit: tv9

अगर आप आज यानी 23 अगस्त को बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जाने से पहले यह जान लीजिए कि आपका नजदीकी ब्रांच खुला है या बंद. कई बार लोग शनिवार को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि बैंक बंद होगा या खुला. भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं, जबकि पहले और तीसरे शनिवार को बैंक सामान्य रूप से खुले रहते हैं. वैसे आज महीने का चौथा शनिवार है, तो ऐसे में देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे.

अगस्त 2025 में बैंक हॉलिडे

अगस्त के चौथे सप्ताह के बाद बैंक विशेष तौर पर 25 अगस्त, 27 अगस्त और 28 अगस्त को बंद रहेंगे. क्योंकि,

25 अगस्त 2025: असम में महान संत और विद्वान श्रीमंत शंकरदेव की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगे.
27 अगस्त 2025: गणेश चतुर्थी पर गुजरात, महाराष्ट्र, बेंगलुरु, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, गोवा और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
28 अगस्त 2025: ओडिशा में नुआखाई और गोवा में गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) पर बैंक बंद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- TV9 Festival of India 2025: दिल्ली में दिखेगा भारत का रंग, 5 दिन चलेगा संस्कृति, संगीत और स्वाद का महासंगम

बैंक बंद होने पर क्या करें?

हालांकि बैंक बंद होने पर भी आप नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, एटीएम, वॉलेट जैसी डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. यानी कि बैंक बंद होने की स्थिति में आप पैसे भेजने या निकालने जैसे ऑनलाइन काम आराम से कर सकते हैं. लेकिन अगर आपको चेक जमा करना है, ड्राफ्ट बनवाना है या बैंक में अकाउंट खोलना है, तो आपका यह काम नहीं हो पाएगा. ये सभी काम आपकी नजदीकी ब्रांच खुलने के बाद ही हो सकेंगे.

इसे भी पढ़ें- विदेशी मुद्रा भंडार में हुआ 1.48 अरब डॉलर का इजाफा, लगातार दूसरे सप्ताह हुई बढ़ोतरी, रिकॉर्ड हाई के पास