आज का डबल ट्विस्ट! सोने की कीमत टूटी, चांदी 1000 रुपये चढ़ी; जानें क्या है ताजा भाव
भारत के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी के भाव में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. एक तरफ निवेशकों को पीली धातु ने निराश किया, तो दूसरी तरफ सफेद धातु ने उम्मीद जगाई. वैश्विक संकेतों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसलों पर अब बाजार की नजरें टिकी हैं.
Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली. वैश्विक बाजार में मंदी के रुख और निवेशकों की सतर्कता के बीच सोने की चमक कुछ फीकी पड़ी, लेकिन चांदी ने निवेशकों को राहत दी.
सोना हुआ सस्ता, 250 रुपये की गिरावट
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 250 रुपये टूटकर 1,00,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. गुरुवार को यह 1,00,620 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150 रुपये गिरकर 1,00,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो पिछले सत्र में 1,00,200 रुपये पर बंद हुआ था. ये सभी कीमतें टैक्स समेत हैं.
चांदी में उछाल, 1000 रुपये की तेजी
सोने के मुकाबले चांदी में शुक्रवार को मजबूती देखने को मिली. सफेद धातु 1,000 रुपये की तेजी के साथ 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. गुरुवार को इसका भाव 1,14,000 रुपये था. न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,330.48 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं, चांदी भी 0.48 प्रतिशत फिसलकर 37.96 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर रही.
यह भी पढ़ें: ये टॉप 15 PSU स्टॉक्स बने इनकम का सोना, ₹26 तक का दिया डिविडेंड; रिटर्न से भी मालामाल हुए निवेशक
फेडरल रिजर्व के संकेतों पर टिकी निगाहें
ऑगमॉन्ट की रिसर्च हेड रेनीशा चैनानी के मुताबिक, सोना और चांदी फिलहाल सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं. निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के जैक्सन होल सम्मेलन में भाषण का इंतजार कर रहे हैं, जिससे भविष्य की ब्याज दरों के संकेत मिल सकते हैं. पीटीआई के हवाले से मिराए एसेट शेयरखान के प्रमुख (कमोडिटीज एंड करेंसी) प्रवीण सिंह का कहना है कि सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना बनी हुई है, हालांकि फैसला अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर करेगा.