गिरते बाजार में रॉकेट बना ये पेनी स्टॉक, 10 रुपये से कम है कीमत; कंपनी करने जा रही ये काम

Akme Fintrade Shares: शेयर एक दिन के हाई लेवल 7.55 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, यह अगस्त 2024 में दर्ज 12.97 रुपये के अपने 52-वीक के हाई लेवल से लगभग 42 फीसदी नीचे है. कंपनी की योजना निजी प्लेसमेंट के जरिए नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करने की है.

इस पेनी स्टॉक में आई तूफानी तेजी. Image Credit: Getty image

Akme Fintrade Shares: भारतीय शेयर बाजार में व्यापक बिकवाली के बावजूद, शुक्रवार 22 अगस्त को 10 रुपये से कम कीमत पर कारोबार कर रहे पेनी स्टॉक एक्मे फिनट्रेड (इंडिया) के शेयरों में इंट्रा-डे ट्रेड में 10 फीसदी तक की तेजी आई है. यह उछाल कंपनी द्वारा पात्र निवेशकों को निजी प्लेसमेंट के जरिए नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करने की योजना की घोषणा के बाद आया. मिक्स ग्लोबल संकेतों के बीच अलग-अलग सेक्टरों में प्रॉफिट बुकिंग के कारण आज शेयर बाजार में गिरावट आई.

नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर

एक्मे फिनट्रेड ने बताया कि वह एक या एक से अधिक किश्तों या सीरीज में कुल 50 करोड़ रुपये के लिस्टेड, रेटेड, सीनियर, सिक्योरड, ट्रांसफरेबल, रिडीमेबल, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करेगा. प्रत्येक एनसीडी का फेस वैल्यू 10,000 होगा, जो कुल मिलाकर 50,00,00,000 रुपये होगा. इन एनसीडी को एनएसई लिमिटेड में लिस्ट करने का प्रस्ताव है.

निवेशकों को सूचित किया गया कि इस उपकरण की अवधि आवंटन की अनुमानित तारीख, 22 अगस्त 2025 से 24 महीने तक है, जिसकी मैच्योरिटी 22 अगस्त 2027 निर्धारित है. डिबेंचर पर 12 फीसदी की कूपन/ब्याज दर होगी, जो मासिक पेयएबल होगी, जबकि प्रिंसिपल जारीकर्ता और डिबेंचर ट्रस्टी के बीच एक्जीक्यूटेड डिबेंचर ट्रस्ट डीड के अनुसार मैच्योरिटी पर चुकाया जाएगा.

कंपनी एनसीडी की पूरी अवधि के दौरान ऋण प्राप्तियों पर 1.20 गुना का न्यूनतम सुरक्षा कवर बनाए रखेगी. भुगतान में तीन महीने से अधिक की देरी सहित, चूक की स्थिति में, एक्मे फिनट्रेड लागू ब्याज दर से 2 फीसदी प्रति वर्ष की दर से अतिरिक्त ब्याज का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी हो सकती है. अनुबंधों के उल्लंघन, सुरक्षा निर्माण में देरी, या डिबेंचर ट्रस्ट डीड के एग्जीक्यूशन में देरी के लिए अतिरिक्त दंड का भी प्रावधान किया गया है.

शेयर प्राइस ट्रेंड

शेयर एक दिन के हाई लेवल 7.55 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, यह अगस्त 2024 में दर्ज 12.97 रुपये के अपने 52-वीक के हाई लेवल से लगभग 42 फीसदी नीचे है. इससे पहले, शेयर ने मार्च 2025 में 6.38 रुपये के अपने 52-वीक के लोव लेवल को छुआ था. पिछले एक साल में Akme Fintrade ने अपने लगभग 39 फीसदी अपनी वैल्यू गंवाई है.

लगातार आई गिरावट

जुलाई में 8.4 फीसदी और जून में 4.5 फीसदी की गिरावट के बाद, अगस्त में शेयर लगभग 3 फीसगी बढ़ा. इससे पहले, मई में इसमें 8.5 फीसदी और अप्रैल में 13 फीसदी की तेजी आई थी. 2025 के पहले तीन महीने इस स्मॉलकैप शेयर के लिए नेगेटिव रहे, जिसमें मार्च में 4 फीसदी, फरवरी में 18.7 फीसदी और जनवरी में 1.6 फीसदी की गिरावट आई.

RPower के शेयर में आएगी तूफानी तेजी, एक्सपर्ट ने बता दिया टारगेट; कहा- इतने पर लगा लें स्टॉप लॉस

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.