BSNL को फिर मिला सरकारी सहारा, 7,000 करोड़ के Capex सपोर्ट को मंजूरी; मजबूत होगा 4G का नेटवर्क
सरकार ने BSNL को 2025 में 6982 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कैपेक्स सपोर्ट दिया है ताकि देशभर में 4जी नेटवर्क का विस्तार किया जा सके. इससे पहले कंपनी को 3.22 लाख करोड़ रुपये की मदद दी जा चुकी है जिसमें रिवाइवल पैकेज और 4जी व 5जी स्पेक्ट्रम शामिल हैं. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी और चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट दर्ज किया है.
BSNL Capex Support: केंद्र सरकार ने BSNL को साल 2025 में 6,982 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कैपेक्स सपोर्ट मंजूर की है. यह राशि देशभर में 4जी नेटवर्क के विस्तार के लिए दी गई है. इससे पहले सरकार BSNL को 3.22 लाख करोड़ रुपये की कई किश्तों में मदद दे चुकी है, जिसमें 2019 का 69 हजार करोड़ का रिवाइवल पैकेज, 2022 में 1.64 लाख करोड़ और 2023 में 89 हजार करोड़ का 4जी व 5जी स्पेक्ट्रम शामिल है.
4जी नेटवर्क को मिलेगी और मजबूती
टेलीकॉम राज्य मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने राज्यसभा में बताया कि 2025 में BSNL को अतिरिक्त 6982 करोड़ रुपये दिए गए हैं ताकि 4जी नेटवर्क का विस्तार किया जा सके. 31 जुलाई तक BSNL ने 96,300 साइट्स इंस्टॉल किए थे, जिनमें से 91,281 साइट्स पहले से ही ऑपरेशनल हो चुकी हैं. इससे कंपनी के नेटवर्क की पहुंच और क्वालिटी और मजबूत होने की उम्मीद है.
लगातार मिला सरकारी सहारा
BSNL को अब तक कुल 3.22 लाख करोड़ रुपये की मदद दी गई है. इसमें अलग-अलग चरणों में कई बड़ी घोषणाएं शामिल हैं. 2019 में 69 हजार करोड़ रुपये का रिवाइवल पैकेज, 2022 में 1.64 लाख करोड़ रुपये का पैकेज और 2023 में 89 हजार करोड़ रुपये का 4जी और 5जी स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट किया गया. सरकार का कहना है कि इन कदमों से BSNL को कंपटीशन में मजबूती मिलेगी.
साल/घटना | राशि (₹ करोड़) | उद्देश्य / विवरण | साइट्स/नेटवर्क विस्तार | प्रॉफिट स्थिति |
---|---|---|---|---|
2019 – रिवाइवल पैकेज | 69,000 | रिवाइवल पैकेज | ||
2022 – कैपिटल सपोर्ट | 1,64,000 | पैकेज | ||
2023 – स्पेक्ट्रम पैकेज | 89,000 | 4G/5G स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट | ||
2025 – अतिरिक्त कैपेक्स | 6,982 | 4G नेटवर्क विस्तार हेतु | 96,300 साइट्स इंस्टॉल 91,281 ऑपरेशनल | |
कुल सहायता (अब तक) | 3,22,000 | कई किश्तों में अलग-अलग सहारा | ||
2024-25 (Q3) | – | – | नेट प्रॉफिट ₹262 करोड़ | |
2024-25 (Q4) | – | – | नेट प्रॉफिट ₹280 करोड़ | |
वर्तमान स्थिति | – | समझौते की बदौलत ऑपरेटिंग प्रॉफिट (FY 2020-21 से) | 4G नेटवर्क मजबूत | वित्तीय स्थिति में सुधार |
मुनाफे में लौटी BSNL
मंत्री ने बताया कि सरकार की ओर से मिले पैकेजों के बाद BSNL ने वित्त वर्ष 2020-21 से ऑपरेटिंग प्रॉफिट कमाना शुरू कर दिया है. खास बात यह है कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी और चौथी तिमाही में कंपनी ने 262 करोड़ रुपये और 280 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. यह संकेत देता है कि BSNL धीरे-धीरे अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने में सफल हो रही है.
टेलीकॉम क्षेत्र में नई उम्मीद
BSNL का लगातार बेहतर प्रदर्शन और 4जी नेटवर्क का विस्तार देशभर के ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगा. सरकारी मदद और कंपनी की वित्तीय मजबूती से BSNL निजी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकेगी. इससे भारत के टेलीकॉम सेक्टर में कंपटीशन और सर्विस की क्वालिटी में सुधार की संभावना है.