बैंक यूनियनों का ऐलान, 27 जनवरी को बैंक बंद! जरूरी सेवाओं के लिए पहले से बनाए प्लान, जानें पूरा मामला

बैंक कर्मचारी यूनियनों ने 27 जनवरी को देशभर में हड़ताल की चेतावनी दी है. उनकी मांग है कि बैंकों में पांच दिन का कार्य सप्ताह लागू किया जाए. यूनियनों का कहना है कि इस पर पहले ही सहमति बन चुकी है. हड़ताल होने पर लगातार तीन दिन तक बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.

बैंक यूनियनों ने 27 जनवरी को देशभर में हड़ताल की चेतावनी दी है. Image Credit: Sonu Mehta/HT via Getty Images

Bank Strike: देश भर के बैंक ग्राहकों के लिए अहम खबर है. बैंक कर्मचारी यूनियनों ने 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के बैनर तले बैंक कर्मचारियों के यूनियन की मुख्य मांग पांच दिन का कार्य सप्ताह (5 वर्किग डे) लागू करने की है. अगर हड़ताल होती है तो लगातार तीन दिन तक बैंकों का कामकाज प्रभावित हो सकता है. 25 और 26 जनवरी को पहले से छुट्टी है. ऐसे में आम लोगों को बैंक से जुडे़ काम पहले निपटाने की सलाह दी जा रही है.

क्यों किया गया है ऐलान

बैंक कर्मचारी यूनियनों का कहना है कि पांच दिन का वर्किंग सिस्टम लागू करने पर सहमति पहले ही बन चुकी है. मार्च 2024 में वेतन समझौते के दौरान यह फैसला हुआ था. इसके बावजूद सरकार और प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. यूनियनों का कहना है कि उनकी मांग जायज है. इसी कारण अब हड़ताल का रास्ता चुना गया है.

पांच दिन बैंक खुलने की मांग क्या है

फिलहाल बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी होती है. यूनियन चाहती है कि बाकी दो शनिवार भी छुट्टी घोषित किए जाएं. इसके बदले कर्मचारी सोमवार से शुक्रवार तक रोज अतिरिक्त समय काम करने को तैयार हैं. यूनियन का कहना है कि इससे काम के घंटों में कोई कमी नहीं आएगी. बल्कि कामकाज और ज्यादा व्यवस्थित होगा.

दूसरे दफ्तरों का उदाहरण दे रही यूनियन

यूनियन का तर्क है कि आरबीआई, एलआईसी और जीआईसी पहले से पांच दिन काम कर रहे हैं. शेयर बाजार और विदेशी मुद्रा बाजार भी शनिवार को बंद रहते हैं. केंद्र और राज्य सरकार के दफ्तर भी शनिवार को नहीं खुलते. ऐसे में सिर्फ बैंकों को अलग रखना सही नहीं है. यूनियन का कहना है कि बैंकिंग सेक्टर भी इस बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है.

ये भी पढ़ें- टियर-3 कॉलेज के स्टूडेंट ने 12 लाख सैलरी को 2 साल में ₹24 LPA तक पहुंचाया, जॉब भी नहीं बदली, शेयर की जर्नी स्टोरी

ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर

अगर 27 जनवरी को हड़ताल होती है तो पब्लिक सेक्टर बैंकों का कामकाज ठप रह सकता है. कैश जमा निकासी चेक क्लियरेंस और शाखा से जुड़ी सेवाएं प्रभावित होंगी. लगातार तीन दिन बैंक बंद रहने से आम लोगों को परेशानी हो सकती है. इसलिए ग्राहकों को जरूरी बैंकिंग काम पहले निपटाने की सलाह दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- सोमवार को सोने की कीमतों को हवा दे सकते हैं ये 5 बड़े फैक्टर, इस कंपनी ने रिजर्व में जोड़ा 100 टन से ज्यादा गोल्ड