5 साल में इस इंफ्रा स्टॉक ने दिया 9526% का रिटर्न, अब मुकेश अंबानी की कंपनी से मिला ऑर्डर, शेयरों पर रखें नजर
Trishakti Industries को Reliance Industries से बड़ा घरेलू ऑर्डर मिला है, जिससे कंपनी की आय और मुनाफे की संभावनाएं मजबूत हुई हैं. मजबूत फाइनेंशियल्स और लगातार ऑर्डर मिलने के चलते यह स्टॉक निवेशकों के रडार पर बना हुआ है. लॉन्ग टर्म में इसने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है.
Trishakti Industries Share Price: इंफ्रास्ट्रक्चर और हैवी मशीनरी सेक्टर की उभरती हुई कंपनी Trishakti Industries Limited को नए साल के आगाज के साथ ही एक बड़ी खुशखबरी मिली है. दरअसल कंपनी को देश की दिग्गज कॉरपोरेट और मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Industries Ltd से एक अहम घरेलू वर्क ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर रिलायंस के एक प्रमुख प्रोजेक्ट साइट पर एडवांस मशीनरी और स्किल्ड मैनपावर की तैनाती से जुड़ा हुआ है.
कितनी है ऑर्डर की वैल्यू?
यह कॉन्ट्रैक्ट एक साल की अवधि के लिए है. इस ऑर्डर को पूरा करने के लिए Trishakti Industries ने करीब ₹5.2 करोड़ के नए कैपेक्स के यूज का फैसला लिया है, जिसके तहत कंपनी नई मशीनरी खरीदेगी. वहीं, इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू ₹1.4 करोड़ से अधिक बताई जा रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीस से मिले इस नए ठेक से कंपनी के ऑर्डर बुक और बिजनेस को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.
इंडस्ट्री का बढ़ रहा भरोसा
मैनेजमेंट का मानना है कि यह ऑर्डर आने वाले क्वार्टरों में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी पर सकारात्मक असर डालेगा. रिलायंस जैसे बड़े और भरोसेमंद क्लाइंट के साथ हुई इस डील से Trishakti की एग्जीक्यूशन क्षमता, कंप्लायंस स्टैंडर्ड और ऑपरेशनल रेडीनेस पर इंडस्ट्री का भरोसा लगातार बढ़ रहा है.
शेयरों का दमदार परफॉर्मेंस
शेयर बाजार की नजर से देखें तो कंपनी का मार्केट कैप ₹238 करोड़ है और इसका डिविडेंड पेआउट करीब 29.8% रहा है. Trishakti Industries के शेयर की वर्तमान कीमत 144 रुपये है. 3 साल में इसने 1349% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल में करीब 9,526% का जबरदस्त रिटर्न देकर यह स्टॉक लॉन्ग टर्म निवेशकों का चहेता बन चुका है.
यह भी पढ़ें: Waaree नहीं ये है सोलर का नया किंग, करोड़ों के ऑर्डर के ढेर पर बैठी है कंपनी, दे चुकी है 4355% तक रिटर्न, रखें नजर
फाइनेंशियली भी स्ट्रांग
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस भी कंपनी की ग्रोथ स्टोरी को मजबूती देता है. Q1FY26 में कंपनी ने ₹4.08 करोड़ की नेट सेल्स और ₹0.91 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. वहीं FY25 में Trishakti Industries की नेट सेल्स ₹14.99 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹3.55 करोड़ रहा. इसके अलावा कंपनी ने अपने वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट में भी बड़ा सुधार किया है, जहां वर्किंग कैपिटल की जरूरत 51.8 दिनों से घटकर 14.1 दिन पर आ गई है.
कंपनी का कामकाज
Trishakti Industries इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑयल एंड गैस एक्सप्लोरेशन से जुड़ी सेवाएं देती है. कंपनी का कारोबार लॉजिस्टिक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑयल एंड गैस, फूड से जुड़े उत्पादों और एजेंसी सर्विसेज तक फैला हुआ है. ये देश-विदेश दोनों में अपनी सर्विसेज देती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने Maruti Suzuki की Buy रेटिंग रखी बरकरार, बढ़ाया टारगेट प्राइस; जानें कितनी आ सकती है तेजी
₹60 करोड़ कैपेक्स ऐलान के बाद 18% तक उछला यह स्टील शेयर, दे चुका है 372 फीसदी रिटर्न, लगभग डेट-फ्री है कंपनी
Nifty Outlook Jan 8: इंडेक्स को मिला 21 EMA के पास सपोर्ट, ब्रॉडर पोजिशनल ट्रेंड अब भी बुलिश, 26300 का दायरा अहम
