ये ज्वेलरी कंपनी लगातार बढ़ा रही आउटलेट, अब गिरते शेयर पर लगेगा ब्रेक? सारा तेंदुलकर हैं ब्रांड एंबेसडर
6 जनवरी को बाजार खुलने से पहले P N Gadgil Jewellers का भाव 609 रुपये था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 0.58 प्रतिशत की गिरावट रही है. पिछले तीन महीनों में शेयर 2.54 प्रतिशत फिसला है. पी. एन. गाडगिल ज्वैलर्स ने अपनी कंटेंपरेरी ज्वेलरी ब्रांड लाइफस्टाइल बाय पीएनजी (Litestyle by PNG) के लिए सारा तेंदुलकर को ऑफिशियली रूप से ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है.
P N Gadgil Jewellers Limited ने 4 जनवरी 2026 को नवी मुंबई में अपना नया स्टोर शुरू किया है. इस नए स्टोर के साथ कंपनी के कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 67 हो गई है. कंपनी ने इस विस्तार की जानकारी बीएसई और एनएसई को दी है. इसके बाद इसकी शेयरों की नजरें जा टिकी हैं. कंपनी का फोकस राज्य में अपनी मौजूदगी बढ़ाने और ग्राहकों तक आसान पहुंच बनाने पर बना हुआ है. 67 स्टोर्स का आंकड़ा कंपनी के लिए एक अहम मील का पत्थर माना जा रहा है. हालांकि, हाल के समय में इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. अब देखना होगा कि इस खबर के बाद इसके स्टॉक प्राइस में क्या मूव देखने को मिलता है.
कंपनी के बारे में
कंपनी ने साल 2013 में बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट के तहत P N Gadgil Jewellers के गोल्ड सिल्वर बुलियन और ज्वेलरी डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री कारोबार का अधिग्रहण किया था. साल 2015 में कंपनी ने महाराष्ट्र के बाहर गोवा के पणजी में पहला स्टोर खोलकर नया अध्याय शुरू किया. 2016 में अहमदनगर में 10वां स्टोर और पिंपरी में 20वां स्टोर शुरू किया गया. PNG ब्रांड की विरासत P N Gadgil नाम से जुड़ी है. कंपनी गोल्ड, सिल्वर, प्लैटिनम और डायमंड ज्वेलरी की विस्तृत रेंज पेश करती है. यह ज्वेलरी अलग-अलग कीमतों और डिजाइन में उपलब्ध है.
शेयर की चाल और फाइनेंशियल स्थिति
6 जनवरी को बाजार खुलने से पहले P N Gadgil Jewellers का भाव 609 रुपये था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 0.58 प्रतिशत की गिरावट रही है. पिछले तीन महीनों में शेयर 2.54 प्रतिशत फिसला है.

वहीं एक साल में इसमें करीब 11.31 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. 2 जनवरी 2026 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 8315 करोड़ रुपये है. 52 हफ्तों के निचले स्तर से शेयर करीब 29.33 प्रतिशत ऊपर है.
वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 2213 करोड़ रुपये की आय, 79 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 142 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है. अगर कंपनी के पीई की बात करें तो कंपनी का पीई रेशियो करीब 28 है. जबकि पीबी रेशियो करीब 4.89 के आसपास है.
सारा तेंदुलकर ब्रांड एंबेसडर
पी. एन. गाडगिल ज्वैलर्स ने अपनी कंटेंपरेरी ज्वेलरी ब्रांड लाइफस्टाइल बाय पीएनजी (Litestyle by PNG) के लिए सारा तेंदुलकर को ऑफिशियली रूप से ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है. यह कदम युवा उपभोक्ताओं से जुड़ने की एक रणनीतिक पहल है. दिसंबर 2025 से शुरू होने वाली यह दो साल की साझेदारी मार्च 2026 से ब्रांड अभियानों में सारा की मौजूदगी के साथ दिखाई देगी.
इसे भी पढ़ें- इस शेयर ने पकड़ी रफ्तार! ओमान-कतर से मिल रहे ऑर्डर, Indian Oil जैसे कंपनी के क्लाइंट, भाव ₹100 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने Maruti Suzuki की Buy रेटिंग रखी बरकरार, बढ़ाया टारगेट प्राइस; जानें कितनी आ सकती है तेजी
₹60 करोड़ कैपेक्स ऐलान के बाद 18% तक उछला यह स्टील शेयर, दे चुका है 372 फीसदी रिटर्न, लगभग डेट-फ्री है कंपनी
Nifty Outlook Jan 8: इंडेक्स को मिला 21 EMA के पास सपोर्ट, ब्रॉडर पोजिशनल ट्रेंड अब भी बुलिश, 26300 का दायरा अहम
