Bank Holiday: 12 जुलाई को बैंक खुला है या बंद, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी

अगर आप 12 जुलाई को बैंक जाने की प्लानिंग में हैं, तो बैंक जाने से पहले ये जरूर जान लें कि आपका नजदीकी ब्रांच खुला है या बंद. दरअसल 12 जुलाई को महीने का दूसरा शनिवार पड़ रहा है और आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहता है.

12 जुलाई को बंद रहेंगे बैंक? Image Credit: @Money9live

Bank Holiday 12 July 2025: अगर आप 12 जुलाई को बैंक जाने की प्लानिंग में हैं, तो पहले जान लें कि बैंक खुला है या बंद. दरअसल देश के सभी राज्यों में बैंक अलग-अलग क्षेत्रीय त्योहारों के चलते अलग-अलग बंद रहते हैं. ऐसे में ये जान लेना जरूरी है कि हमारा नजदीकी ब्रांच खुला है या बंद. आज यानी 12 जुलाई 2025 शनिवार को पूरे देश में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि यह महीने का दूसरा शनिवार है.

दूसरे शनिवार को बैंकों में होती है छुट्टी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के मुताबिक देशभर में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में पब्लिक हॉलिडे रहता है. इस दिन ग्राहक बैंक शाखा में जाकर किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं कर सकते हैं.

जुलाई 2025 में बैंक छुट्टियां (Bank Holidays in July 2025)

बैंक बंद होने पर क्या करें?

हालांकि बैंक बंद होने पर भी आप नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, एटीएम, वॉलेट जैसी डिजिटल सर्विस का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. यानी कि बैंक बंद होने की स्थिति में आप पैसे भेजने या निकालने जैसे ऑनलाइन काम आराम से कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको चेक जमा करना है, या फिर ड्राफ्ट बनवाना है या अगर आपको बैंक में अपना अकाउंट खोलना है, तो आपका काम नहीं हो पाएगा. ये सभी काम आपकी नजदीकी ब्रांच खुलने के बाद ही हो सकेंगे.

इसे भी पढ़ें- 60000 करोड़ रुपये की बड़ी घोषणा! अडानी बना रहे हैं AI हॉस्पिटल, हेल्थकेयर में रोबोट्स की होगी एंट्री